दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM - दिल्ली में 31 दिसंबर से 1 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, किसान और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

big news of delhi till 9 am
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM

By

Published : Dec 31, 2020, 8:59 AM IST

Updated : Dec 31, 2020, 9:06 AM IST

  • सार्वजनिक जश्न रोकने के लिए दिल्ली में 31 दिसंबर से 1 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू

दिल्ली में कोरोना मामलों को देखते हुए सरकार ने दो दिन का नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. राजधानी में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक दिल्ली में नाइट कर्फ्यू लगा रहेगा.

  • 2020 और देश में कोरोना वायरस का कहर, जानें सब कुछ...

भारत में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आते ही खौफ का माहौल पैदा हो गया. इसके संक्रमण को रोकने के लिए सरकार और स्वास्थ मंत्रालय ने अब तक कई प्रयास किए हैं. आइए इन पर एक नजर डालते हैं...

अलविदा 2020: कोरोना संकट के बावजूद NGT ने किए कई महत्वपूर्ण फैसले

साल 2020 भी नेशनल ग्रीन ट्रिब्युन के लिए भी काफी चुनौतीपूर्ण रहा है. एनजीटी ने वायु और जल प्रदूषण के अलावा गैस लीक और वनों के संरक्षण से लेकर नदियों में अवैध रुप से खनन और भूमिगत जल के दोहन को रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं.

  • किसान आंदोलन : दो मुद्दों पर बनी सहमति, चार जनवरी को अगली बैठक

किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा कि सरकार से कुछ बात नहीं बनी है. केवल 10 प्रतिशत बात मानी गई है, जबकि 90 फीसदी अभी बकाया है.

  • अलविदा 2020: कोरोना की मार पड़ी DU पर भारी, पढ़ाई से लेकर प्रदर्शन सबकुछ हुआ ऑनलाइन

डीयू देश के शिक्षा जगत में अलग स्थान रखता है. हर विद्यार्थी की चाह होती है कि यहां शिक्षा ग्रहण कर सकें. कोविड-19 की मार से यह विवि भी नहीं बच पाया. विद्यार्थियों से भरे कैंपस, कैंटीन की रौनक, क्लासरूम की शरारतें और रंगारंग कार्यक्रमों से गुलज़ार रहने वाले डीयू में सन्नाटा पसरा हुआ है.

  • दिल्ली: 0.8 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर, रिकॉर्ड 97.38 फीसदी पर पहुंची रिकवरी

दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर घटकर 0.8 फीसदी हो गई है, वहीं सक्रिय कोरोना मरीजों की दर लगातार दूसरे दिन एक फीसदी से नीचे है. जबकि रिकवरी दर पहली बार 97.38 फीसदी है.

  • न्यू ईयर: रात आठ बजे के बाद सीपी जाने से बचें, ड्रंकन-ड्राइव पर होगा सख्त एक्शन

न्यू ईयर से पहले कनॉट प्लेस पर आने-जाने के लिए रात आठ बजे के बाद वाहनों को अनुमति नहीं मिलेगी. केवल उन्हीं वाहनों को अनुमति मिलेगी, जिनके पास होटल द्वारा जारी किए गए पास होंगे. वहीं रात नौ बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से यात्री बाहर नहीं आ सकेंगे. आखिरी मेट्रो चलने तक यात्री अंदर जा सकेंगे.

  • दिल्ली चिड़ियाघर में निर्भया के दूसरे शावक ने भी तोड़ा दम

दिल्ली चिड़ियाघर के व्हाइट टाइगर के दूसरे शावक की भी मौत हो गई है. निर्भया ने 10 दिसंबर को दो शावकों को जन्म दिया था. इसमें से एक शावक की पहले ही मौत हो गई थी.

  • कोरोना वायरस के नए स्ट्रैन को लेकर विशेषज्ञों की क्या है राय?

कोरोना वायरस का नया स्ट्रैन को लेकर मैक्स साकेत हॉस्पिटल के पूर्व अध्यक्ष और डॉ राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. दीपक नटराजन बताते हैं कि इंग्लैंड से निकला हुआ कोरोनावायरस एक नए अवतार में पूरी दुनिया में फैल रहा है. इस नए वायरस से डरने की कोई आवश्यकता नहीं है.

  • नरेला इलाके में सरेआम चली कई राउंड गोलियां, एक राहगीर समेत दो की मौत

दिल्ली के नरेला इलाके में देर रात कार सवार बदमाशों ने फायरिंग की, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

Last Updated : Dec 31, 2020, 9:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details