दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM - दिल्ली की 10 बड़ी खबरें

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में.

big news of delhi till 9 am
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Nov 24, 2020, 9:04 AM IST

  • दिल्ली में कोरोना से साढ़े 8 हजार से ज्यादा मौत, लगातार दूसरे दिन गई 121 की जान

दिल्ली में कोरोना से लगातार चौथे दिन 100 से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है. बीते 24 घंटे के दौरान ही 121 लोगों की कोरोना से जान गई है, वहीं मौत का कुल आंकड़ा साढ़े 8 हजार के पार हो गया है.

  • कैसे मिलेगी प्रदूषण से निजात, विश्व को संयुक्त कार्रवाई की आवश्यकता

विश्व स्तर पर बढ़ते हुए उद्योगों ने पर्यावरण को हर तरह से नुकसान पहुंचाया गया है. जिस वजह से ग्लोबल वार्मिंग और आपदाओं का मनुष्यों को सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में वाहन, जिससे सबसे अधिक प्रदूषण फैलता है उससे कैसे निजात मिल सकती है. पढ़ें स्पेशल रिपोर्ट.

  • असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरूण गोगोई का निधन

असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरूण गोगोई का 86 वर्ष के उम्र में निधन हो गया है. गोगोई का इलाज गौहाटी मेडिकल कॉलेज (जीएमसीएच) में चल रहा था. विभिन्न अंगों के काम करना बंद करने के बाद गोगोई को वेंटिलेटर पर रखा गया था.

  • शरजील इमाम और उमर खालिद के खिलाफ पूरक चार्जशीट दाखिल, कड़कड़डूमा कोर्ट में सुनवाई आज

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली दंगों में साजिश रचने के मामले में कड़कड़डूमा कोर्ट में दाखिल सप्लीमेंटरी चार्जशीट में उमर खालिद पर आरोप लगाया है कि उसने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान दिल्ली दंगों की साजिश रची. जिससे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के सामने अल्पसंख्यकों को लेकर अलग दृश्य बनाया जा सके.

  • डीयू स्पेशल कटऑफ जारी, दाखिले के लिए 24 नवंबर से कर सकेंगे आवेदन

दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम में बची हुई सीटों पर दाखिले के लिए स्पेशल कटऑफ जारी कर दी गई है. वहीं स्पेशल कटऑफ में भी सबसे हाई कटऑफ एक बार फिर लेडी श्री राम कॉलेज की रही.

  • शाह ने दिल्ली में मोबाइल आरटी-पीसीआर लैब का उद्घाटन किया

गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में मोबाइल आरटी-पीसीआर लैब का उद्घाटन किया है. इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी शाह के साथ मौजूद रहे.

  • HC: तिरंगे पर महबूबा मुफ्ती के बयान को लेकर बवाल, FIR दर्ज करने की मांग

जम्मू कश्मीर के झंडे की वापसी तक तिरंगा न उठाने के बयान को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के खिलाफ मामला दर्ज करने को लेकर एक याचिका दायर की गई है. याचिका में कहा गया है कि महबूबा मुफ्ती के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ इंसल्ट टू नेशनल ऑनर एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया जाए.

  • 'कोरोना को नियंत्रित करने के लिए केजरीवाल को लेनी चाहिए CM योगी से मदद'

बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात करनी चाहिए.

  • CBI की बड़ी कार्रवाई, यूनियन बैंक में हुई 19 करोड़ की धोखाधड़ी में 8 पर मुकदमा

देहरादून सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गाजियाबाद के कौशांबी शाखा यूनियन बैंक में हुए 19 करोड़ 59 लाख की धोखाधड़ी के मामले में नामजद 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

  • कोरोना इफेक्ट: दिल्ली हाई कोर्ट ने 1 दिसंबर से 16 जनवरी तक नियमित कामकाज किया निलंबित

दिल्ली HC ने राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर हाईकोर्ट और निचली अदालतों में कामकाज की मौजूदा व्यवस्था को 16 जनवरी 2021 तक बढ़ा दिया है. साथ ही हाईकोर्ट ने लिस्टेड मामलों की सुनवाई के लिए नई तारीखें भी लिस्ट की हैं. कौन सी तारीख सुनवाई अब कब होगी, जानें...

ABOUT THE AUTHOR

...view details