दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM - दिल्ली आज का मौसम

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, कहां लॉकडाउन के बीच जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

big news of delhi till 9 am
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM

By

Published : Aug 20, 2020, 9:10 AM IST

  • दिल्ली में कोरोना: 24 घंटे में सामने आए 1398 केस, ठीक हुए 1320 मरीज

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 6.71 फीसदी हो चुकी है, वहीं रिकवरी रेट लगातार चौथे दिन 90 फीसदी के पार है, जबकि सक्रिय मरीजों की दर 7.13 फीसदी हो गई है.

  • कोरोना के 25 मामले पुरानी दिल्ली के लाल दरवाजा में आए, गली कंटेनमेंट जोन घोषित

पुरानी दिल्ली के हौज काजी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सीता राम बाजार में स्थित लाल दरवाजा गली में कोरोना के 25 मामले सामने आए. जिसके बाद गली को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया.

  • CM केजरीवाल ने शहीद दमकलकर्मी अमित के परिजनों को दिया एक करोड़ रुपये का चेक

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आग लगने के एक हादसे में शहीद हुए दमकलकर्मी के परिवार को एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा और शहीद के हौसले को सलाम किया.

  • 23 अगस्त को दिल्ली के व्यापारियों के साथ डिजिटल संवाद करेंगे मुख्यमंत्री केजरीवाल

दिल्ली की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के मद्देनजर व्यापारियों की समस्याओं को समझने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 23 अगस्त को दिल्ली के व्यापारियों के साथ संवाद करेंगे.

  • सितंबर करीब आते ही प्रदूषण को लेकर बढ़ रही लोगों की चिंताएं, एजेंसियां तैयार

दिल्ली में प्रदूषण एक बड़ी समस्या है. जिसको लेकर सरकारे बड़े-बड़े दावे करती हैं लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ भी नजर नहीं आता. हालांकि दिल्ली में लॉकडाउन के कारण प्रदूषण में थोड़ी कमी जरूर आई थी. लेकिन सितंबर को लेकर दिल्लीवासी अभी से परेशान हैं.

  • सीमा विवाद सुलझाने के लिए भारत-चीन के बीच आज राजनयिक स्तर की बैठक

भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद को लेकर जारी तनाव को कम करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए अलग-अलग स्तर पर वार्ता की जा रही है. सैनिकों को पीछे हटाने की प्रक्रिया और गतिरोध कम करने को लेकर आज दोनों देशों के बीच राजनयिक वार्ता होने की उम्मीद है.

  • बीच सड़क में हुआ गड्ढा, ट्विटर के माध्यम से सीएम केजरीवाल से समाधान की अपील की

दिल्ली के कई इलाकों में कुछ समय से गैस की पाइप लाइन दबाने का काम चल रहा था. इसी में नजफगढ़ के प्रेम नगर इलाके में भी गैस की पाइप लाइन दबाई गई है. जिसके बाद बीच सड़क पर एक गड्ढा हो गया.

  • सरिता विहार: पुलिस की गिरफ्त में आया नाइजीरियन, चोरी की वारदातों को देता था अंजाम

दिल्ली के सरिता विहार में पुलिस ने चोरी के आरोप में एक नाइजीरियन को गिरफ्तार किया है. इसके पास से दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. नौकरी न होने के चलते इसने चोरी करना शुरू किया था.

  • कालिंदी कुंज: सेंधमारी के आरोप में एक शख्स गिरफ्तार, LED टीवी हुआ बरामद

दिल्ली की कालिंदी कुंज थाने की पुलिस टीम के हत्थे एक सेंधमार चढ़ा है. पुलिस ने इसके कब्जे से एक एलईडी टीवी बरामद किया. 17 अगस्त को पुलिस को शिकायत प्राप्त हुई, जिसके बाद मामले की जांच करते हुए पुलिस ने 18 अगस्त को इस आरोपी को धर दबोचा.

  • पिस्टल के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा एक बदमाश, 3 मामलों को सुलझाने का दावा

पुलिस ने गोविंदा नाम के एक बदमाश को पकड़ा है. इसके पास से एक कंट्री मेड पिस्टल, जिंदा कारतूस, स्नैच मोबाइल और एक चोरी का मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details