दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM - delhi weather

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत. पढ़िए सुबह 9 बजे तक 10 बड़ी खबर.

big-news-of-delhi-till-9-am-16-may
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM

By

Published : May 16, 2021, 9:00 AM IST

  • तूफान 'तौकते' मजबूत हाेकर गुजरात की ओर बढ़ रहा, सेना तैयार

चक्रवाती तूफान 'तौकते' और मजबूत हो गया है और यह गुजरात तट एवं केंद्र शासित प्रदेश दमन-दीव एवं दादरा-नगर हवेली तट की ओर बढ़ रहा है. भारतीय मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है.

  • यूपी CM योगी आदित्यनाथ का नोएडा और गाजियाबाद दौरा आज, कोरोना हालात का लेंगे जायजा

देशभर समेत उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में 1 मई से 18 से 44 साल की उम्र के लोगों का कोरोना टीकाकरण शुरू हो गया है. साथ ही प्रदेश में कोरोना के मामले भी बढ़ रहे हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज नोएडा और गाजियाबाद समेत कई जिलों का दौरा कर हालात का जायजा लेंगे.

  • दिल्ली में कितने लोगों को अब तक लगी वैक्सीन, देखें ये रिपोर्ट...

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश सहित दिल्ली में भी कोरोना वैक्सीनेशन जारी है. इसमें हर दिन भारी संख्या में लोग टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचकर टीका लगवा रहे हैं. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि दिल्ली के अलग-अलग जिलों में कितने लोगों को वैक्सीन लगी है...

  • राजधानी में आज छाए रहेंगे बादल, 21 मई तक रोज बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा. इस पूरे हफ्ते दिल्ली और उसके आसपास के बाकी हिस्सों में बारिश होती रहेगी, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलती रहेगी.

  • एक दिन की राहत के बाद दिल्ली में फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

डोमेस्टिक मार्केट में सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज फिर पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव किया है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 29 पैसे और डीजल की कीमतों में 27 पैसे का उछाल आया है.

  • दिल्ली में शुरू हुआ कोविड वॉर रूम एंड कमांड सेंटर, सीएम ने किया निरीक्षण

कोरोना से जुड़ी गतिविधियों पर नज़र बनाए रखने और रियल टाइम डाटा संग्रह करने के मद्देनजर दिल्ली सरकार के कोविड वॉर रूम तैयार किया है. इसे इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एंड सेंटर नाम दिया गया है. सीएम केजरीवाल ने शनिवार शाम इसका निरीक्षण किया.

  • पहलवान सुशील के खिलाफ सागर हत्याकांड मामले में गैर जमानती वारंट जारी

दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने पहलवान सागर हत्या मामले फरार चल रहे आरोपी ओलंपिक विजेता सुशील पहलवान के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है. साथ ही सुशील के साथ शामिल नौ आरोपियों के खिलाफ भी कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है.

  • दिल्ली सरकार कर रही स्पूतनिक का ऑर्डर, सीएम ने कहा: तीसरी लहर के लिए तैयार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि हम तीसरी वेव को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं. दिल्ली सरकार बड़ी संख्या में ऑक्सीजन बेड्स और आइसीयू बेड्स बना रही है. वैक्सीन को लेकर सीएम का कहना था कि स्पूतनिक को लेकर भी बातचीत चल रही है.

  • दिल्ली हिंसा के एक मामले में ताहिर हुसैन की जमानत याचिका खारिज

जेल में बंद ताहिर हुसैन की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है. उन पर दिल्ली दंगों का आरोप है. कड़कड़डूमा कोर्ट ने यह याचिका खारिज की.

  • आज इन 10 बड़ी खबरों पर रहेगी सबकी नजर

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिन भर इन खबरों पर रहेगी नजर. देश और राजनीति में क्या होने वाला है खास. कोरोना पर क्या है तैयारी. ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी...

ABOUT THE AUTHOR

...view details