दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @7PM

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, किसान और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

big news of delhi
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jun 2, 2021, 7:02 PM IST

  • Sagar Murder Case: सुशील कुमार की पुलिस हिरासत बढ़ाने की मांग पर फैसला सुरक्षित

पहलवान सागर धनखड़ की हत्या (Sagar Dhankhar murder) मामले में गिरफ्तार ओलंपियन सुशील कुमार (Sushil Kumar) और साथी अजय को आज दिल्ली पुलिस ने दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में पेश किया. दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार की तीन दिनों की पुलिस रिमांड की मांग की है. जिस पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है.

  • Delhi Corona: 10 हजार से कम हुई सक्रिय मरीजों की संख्या, मौत के आंकड़े फिर 100 के पार

दिल्ली में कोरोना (Delhi Corona) संक्रमण दर (Positivity Rate) लगातार तीसरे दिन एक फीसदी से नीचे है. आज इसमें और गिरावट आई है और अब यह दर 0.78 फीसदी हो गई है, जो बीते ढाई महीने में सबसे कम है. वहीं, 24 घंटे में 576 नए मामले सामने आए हैं, यह संख्या 17 मार्च के बाद से सबसे कम है. गौर करने वाली बात यह है कि सक्रिय कोरोना मरीजों का आंकड़ा 10 हजार से नीचे आ गया है.

  • HC में जूही चावला की याचिका पर सुनवाई, घुंघट के आड़ से दिलबर का...गाने के गूंजे बोल

5जी मोबाइल को लांच करने से रोकने की मांग करने वाली फिल्म अभिनेत्री जूही चावला (actress Juhi Chawla) की याचिका पर सुनवाई के दौरान बुधवार एक व्यक्ति जूही चावला द्वारा फिल्मों में गाया गया गीत गुनगुनाने (People started singing) लगा. कोर्ट ने उसे बाहर निकालने का आदेश दिया.

  • Harsh Vihar: मस्जिद में मौलाना ने 10 साल की बच्ची से किया रेप

पुलिस के मुताबिक पीड़ित बच्ची परिवार के साथ हर्ष विहार इलाके में रहती है. उसके माता-पिता बेहद गरीब हैं. रविवार रात तकरीबन 10 बजे बच्ची मस्जिद में पानी लेने गई थी. आरोप है कि इस दौरान मस्जिद में मौजूद 47 वर्षीय मौलाना इल्यासी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी.

  • 5G लांचिंग रोकने की जूही चावला की मांग पर फैसला सुरक्षित

दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court ) ने फिल्म अभिनेत्री जूही चावला (Juhi Chawla) की 5जी को लांच (5G launch) करने से रोकने की मांग करने वाली याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. इसका कारण जूही चावला की ओर से उचित कोर्ट फीस (Court fee) जमा नहीं करना था.

दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court ) ने दसवीं बोर्ड का अंकपत्र तैयार करने के लिए स्कूलों के आंतरिक आंकलन के आधार पर बनी नीति में बदलाव की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए सीबीएसई (CBSE), केंद्र और दिल्ली सरकार (delhi government) को नोटिस (notice) जारी किया है.

  • बिकने के कगार पर MCD, भाजपा ले जिम्मेदारी और छोड़े निगम: मनीष सिसोदिया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) ने कहा है कि भाजपा के कब्जे से निगम की सत्ता लेने की जरूरत है. उन्होंने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस (Digital Press Conference) में कहा कि भाजपा ने अपने 20 साल के शासन काल में निगम को इस स्तर पर पहुंचा दिया है कि कर्मचारियों को वेतन देने के लिए अब संपत्ति बेचने की जरूरत पड़ रही है.

  • HC का सवाल- दूसरी डोज मुहैया नहीं करा सकते तो क्यों शुरू किए टीकाकरण केंद्र

दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार से सवाल किया कि अगर आप कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की दूसरी खुराक निर्धारित समयसीमा पर मुहैया नहीं करा सकते, तो इतनी जोर-शोर से टीकाकरण केंद्र क्यों शुरू किए.

  • Monoclonal Drug: दिल्ली-NCR में एक दर्जन से ज्यादा मरीजों को दी गयी एंटीबॉडी दवा

कोरोना के इलाज (Corona Treatment) में नई दवा मोनोक्लोनल एंटीबॉडी (Monoclonal Antibody) का इस्तेमाल दिल्ली में भी शुरू हो गया है. दिल्ली-एनसीआर ( Delhi NCR) में अब तक यह दवा एक दर्जन से ज्यादा लोगों को दी (medicine given more dozen) जा चुकी है. इसमें सबसे पहले इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल (Indraprastha Apollo Hospital) में यह दवा मरीज को दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details