दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

यहां देखें दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM - फ्री ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन

देश व दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां (Delhi News Updates), कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव (Delhi Corona News), वैक्सीनेशन को लेकर क्या है दिल्ली की स्थिति, (delhi vaccination situation) किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में.

big news of delhi till 7 pm
यहां देखें दिल्ली की 10 बड़ी खबरें

By

Published : May 29, 2021, 7:06 PM IST

  • पहलवान सुशील कुमार की पुलिस हिरासत चार दिन बढ़ी

दिल्ली की रोहिणी कोर्ट (rohini court) ने छत्रसाल स्टेडियम सागर पहलवान हत्याकांड (Sagar Murder Case) केस में गिरफ्तार ओलंपियन सुशील कुमार (Sushil Kumar Arrest) और साथी अजय की पुलिस हिरासत चार दिनों के लिए और बढ़ा दी है.

  • ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की जमाखोरी मामले में नवनीत कालरा को मिली जमानत

दक्षिणी दिल्ली की साकेत कोर्ट ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की (oxygen concentrator) जमाखोरी के मामले में गिरफ्तार नवनीत कालरा (Navneet Kalra ) को जमानत (bail) दे दिया है. दिल्ली पुलिस ने कालरा को 16 मई को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था.

  • Delhi Corona Health Bulletin: 24 घंटे में 956 नये केस, 22 मार्च के बाद से सबसे कम

दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर (Corona infection rate in delhi) घटकर 1.19 फीसदी पर आ गई है, वहीं रिकवरी दर 97.39 फीसदी हो गई है. गौर करने वाली बात यह है कि आज सामने आए नए कोरोना मामले 22 मार्च के बाद से सबसे कम हैं. बीते 24 घंटे के दौरान 956 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 122 मरीजों की मौत हुई है.

  • MHA के Notification से शरणार्थी खुश, बिना CAA अब गैर मुस्लिमों को मिलेगी नागरिकता

भारत सरकार (central government ) ने दूसरे देशों से आए हिंदू, सिख, जैन और बौद्ध समेत गैर मुस्लिमों से भारतीय नागरिकता (indian citizenship) के लिए आवेदन मांगे हैं जिसके लिए गृह मंत्रालय (home ministry) ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

  • दिल्ली में शुरू हुआ पहला फ्री ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर, CM केजरीवाल ने किया उद्घाटन

दिल्ली में आज पहले फ्री ड्राइव-थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर (Free drive-through vaccination center) की शुरूआत हुई. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने छत्रसाल स्टेडियम में इसका उद्घाटन किया. यहां गाड़ी में बैठे-बैठे लोग वैक्सीन ले रहे हैं. पहले दिन यहां 200 लोगों के लिए स्लॉट बुक था, जिसे आगामी दिनों में 400 किया जाना है.

  • CM केजरीवाल ने की केंद्र से Vaccine Shortage को दूर करने की मांग

दिल्ली (Delhi ) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal ) ने वैक्सीन की किल्लत (vaccine shortage) को लेकर केंद्र सरकार से फिर से अपील की है कि केंद्र सरकार वैक्सीन उपलब्ध कराए. उन्होंने कहा कि वैक्सीन मांगने में कोई राजनीति नहीं है. उनका यह भी कहना था कि यह समय तू-तू, मैं-मैं या आरोप-प्रत्यारोप का नहीं है.

  • '...तो टैक्स-फ्री हो गए होते जरूरी इक्यूपमेंट्स, BJP के वित्त मंत्रियों ने लगाया अड़ंगा'

शुक्रवार को हुई जीएसटी काउंसिल की मीटिंग (GST Council meeting) को लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा कि अगर भाजपा के वित्त मंत्रियों ने अड़ंगा नहीं लगाया होता, तो कल वैक्सीन सहित ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, सिलेंडर और ऑक्सीमीटर जीएसटी फ्री (GST free medical equipment) हो गए होते.

  • Vaccine Crises in Delhi: केंद्र की वजह से नहीं मिल रही वैक्सीन, सामने रखें डाटा: सिसोदिया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (manish sisodia) ने केंद्र सरकार से मांग की है कि केंद्र की तरफ से किस प्राइवेट अस्पताल और किस राज्य को कितनी वैक्सीन दी गई है, इसका डाटा सरकार सामने रखे (Vaccine Crises in Delhi). उन्होंने सवाल किया कि क्या प्राइवेट अस्पतालों को वैक्सीन देने (vaccine distribution) पर सरकार का कोई रेगुलेशन नहीं है.

  • MIS-C Alert ! दिल्ली में कोरोना के बाद बच्चों में फैली ये खतरनाक बीमारी, अब तक 100 मामले

यह सिंड्रोम काफी खतरनाक माना जा रहा है. दिल्ली में 100 से ज्यादा बच्चे इस रहस्यमयी सिंड्रोम के शिकार बताए जा रहे हैं. विशेषज्ञों के मुताबिक कोरोना से ठीक हुए बच्चों में जब नाखूनों का रंग नीला पड़ता हुआ दिखे, पेट दर्द की शिकायत हो सांस लेने में परेशानी हो साथ ही बुखार आने लगे तो यह इस बीमारी की लक्षण हो सकते हैं.

  • विदेशों से एक करोड़ डोज वैक्सीन मंगाएगी दिल्ली सरकार, जारी हुआ ग्लोबल टेंडर

दिल्ली में वैक्सीन की भारी किल्लत है. केंद्र से दिल्ली को मांग के अनुरूप सप्लाई नहीं मिल पा रही. इसलिए अब दिल्ली सरकार ने वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर (global tender for vaccine)जारी किया है. इसके जरिए एक करोड़ डोज वैक्सीन जुटाने की कोशिश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details