दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM - दिल्ली ताजा खबर

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, कहां लॉकडाउन के बीच जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

big news of delhi till 7 pm
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM

By

Published : Dec 25, 2020, 7:06 PM IST

  • गाजियाबाद: किसानों को राजनीति के तहत बॉर्डर पर बिठाया गया-वीके सिंह

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के गुस्से को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी जगह-जगह कार्यक्रम कर किसानों को जागरूक कर रही है. इसी को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती के मौके पर रजापुर ब्लॉक में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

  • बदल रहा कश्मीर, अब महबूबा की जगह फरवा जैसी बेटियां

370 और 35 ए हटने के बाद तिरंगा उठाने वाला कोई नहीं मिलेगा कहने वाली जम्मू और कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को फरवा इब्राहिम से जरूर मिलना चाहिए. फरवा भी कश्मीर की बेटी हैं. फरवा को देश और सरकार पर भरोसा है. साथ ही वह जम्मू-कश्मीर में सबसे कम उम्र की डीडीसी सदस्य हैं. पढ़ें रिपोर्ट.

  • संसद में PM मोदी के सामने संजय सिंह-भगवंत मान ने किसानों के सपोर्ट में दिखाए पोस्टर

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और लोकसभा सांसद भगवंत मान ने कृषि कानूनों के खिलाफ संसद के अंदर ही हाथों में पोस्टर लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की...

  • दिल्ली में सांस लेना हानिकारक है !

राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का बढ़ता स्तर लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है. कोरोना और प्रदूषण के डबल अटैक से जहां दिल्ली की जनता परेशान है वहीं आज सिस्टम ऑफ एयरक्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिर्सट के मुताबिक दिल्ली में आज एयर क्वालिटी 'खराब श्रेणी' में दर्ज की गई है...

  • दिल्ली: इस साल महिलाओं के खिलाफ अपराधों में आई कमी, जानिए क्या रही वजह

महिलाओं के प्रति होने वाले सभी अपराधों में पहली बार कमी देखने को मिल रही है. दुष्कर्म से लेकर अपहरण और दहेज प्रताड़ना के मामलों में भी इस वर्ष कमी दर्ज की गई है...

  • पीएम मोदी का किसानों से संवाद, ट्रांसफर किए ₹18 हजार करोड़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) की अगली किस्त जारी की. प्रधानमंत्री ने नौ करोड़ से अधिक किसान लाभार्थियों के खातों में 18,000 करोड़ से अधिक की राशि ट्रांसफर की...

  • कृषि कानूनों से किसानों को क्या फायदा है, भाजपा ये ही बता दे -CM केजरीवाल

दिल्ली में किसान कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसको लेकर दिल्ली के सीएम ने ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इन कानूनों से किसानों को क्या फायदा है, भाजपा ये ही बता दे...

  • दिल्ली के महरौली में किसान चौपाल, पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह

दिल्ली के महरौली में नए कृषि कानूनों के समर्थन में कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस दौरान अमित शाह ने मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए नए कृषि कानूनों को किसानों के लिए हितकारी बताया...

  • नोएडा: PM के संबोधन को किसानों ने झूठ का पुलिंदा बताया, कहा- लड़ाई जारी रहेगी

नए कृषि कानून को लेकर नोएडा के सेक्टर 14 ए चिल्ला बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी है. इसी बीच भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने पीएम के संबोधन को झूठ का पुलिंदा बताया है...

  • लापता लड़की को खोजते-खोजते नागपुर पहुंची दिल्ली पुलिस, हाथ लग गया वांटेड क्रिमिनल

पुलिस टीम लड़की की लोकेशन ट्रेस कर ली और उसे महाराष्ट्र के नागपुर से बरामद कर लिया. इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया और जब उससे पूछताछ की गई तो उसने यह खुलासा किया कि उसने पहले लड़की से दोस्ती की और फिर उसे मिलने के बहाने महावीर एंक्लेव बुलाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details