दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM - दिल्ली ताजा खबर

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, कहां लॉकडाउन के बीच जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

big news of delhi till 7 pm
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM

By

Published : Dec 23, 2020, 7:14 PM IST

  • दिल्ली: LNJP अस्पताल पहुंचा न्यू कोविड स्ट्रेन का सस्पेक्ट, सुनिए क्या कहते हैं एमडी

दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में न्यू कोविड स्ट्रेन का पहला सस्पेक्ट भर्ती हुआ है. यह मरीज इंग्लैंड से दिल्ली आया था. सुनिए इसे लेकर लोकनायक अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर क्या कहते हैं.

  • फरार खालिस्तानी आतंकवादी गुरजीत सिंह निज्जर दिल्ली में गिरफ्तार : एनआईए

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने फरार खालिस्तानी आतंकवादी गुरजीत सिंह निज्जर को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है.

  • दिल्ली: एक फीसदी से भी नीचे आई संक्रमण दर, सत्येंद्र जैन ने कहा- देश में सबसे कम

दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर एक फीसदी से भी नीचे आ गई है. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इसे लेकर संतोष जताया है और कहा है कि दिल्ली की संक्रमण दर एक फीसदी से भी कम है.

  • दिल्ली से अधिक हुआ गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर, AQI पहुंचा 472

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. गाजियाबाद में एयर क्वालिटी इंडेक्स 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया है. गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 472 दर्ज किया गया.

  • नोएडाः साढ़े 7 लाख वैक्सीन रखने की व्यवस्था, 14 केंद्रों पर रखी जाएगी पहली खेप

नोएडा में कोरोना वैक्सीन को रखने को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. बताया गया है कि गौतमबुद्ध नगर में साढ़े 7 लाख कोरोना वैक्सीन रखने की क्षमता है और इसके लिए 31 ILR (आइस लेयर रेफ्रिजरेटर) और 36 डीप फ्रीजर की व्यवस्था की गई.

  • सिंघु बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी, किसान विरोधी कानून को रद्द करने की मांग

दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन को चलते हुए आज 28 वां दिन है. किसान सरकार से अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं कि किसान विरोधी कानून को रद्द किया जाए. किसान दिवस पर आंदोलन कर रहे किसानों का कहना है कि सरकार यदि इसी तरह हट पर अड़ी रहेगी तो किसान भी दिल्ली के बॉर्डर पर आंदोलन जारी रखेंगे.

  • AAP नेताओं ने सासंद रमेश बिधूड़ी से माफी मांगने को कहा, किसानों को अपशब्द कहने का आरोप

आप नेताओं का कहना है कि एक जनसभा के दौरान दक्षिण दिल्ली सांसद रमेश बिधूड़ी ने किसानों को अपशब्द कहे थे. आम आदमी पार्टी के नेताओं का यही मानना है कि सांसद ने किसानों का अपमान किया है और सांसद बिधूड़ी को माफी मांगनी चाहिए.

  • दिल्ली के अंदर वेतन की समस्या उत्पन्न कर रही नगर निगम: दुर्गेश पाठक

आम आदमी पार्टी के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने भाजपा शासित नगर निगम पर यह आरोप लगाया कि उनके द्वारा जानबूझकर दिल्ली में वेतन की समस्या उत्पन्न कर रही है. साथ ही बताया कि, एमसीडी के वकील ने भी कोर्ट के अंदर कहीं यह जिक्र नहीं किया है कि निगम को दिल्ली सरकार से 13000 करोड़ रुपए लेने हैं.

  • UK से आने वाली उड़ानों पर रोक, दिल्ली में आरटी-पीसीआर टेस्टिंग बढ़ाने का निर्देश

दिल्ली हाईकोर्ट ने ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों को रोके जाने के केंद्र सरकार के फैसले के मद्देनजर दिल्ली सरकार को निर्देश दिया है कि वह एयरपोर्ट के पास कोरोना की जांच और क्वारंटाइन की सुविधाओं के लिए विशेष कदम उठाए. दिल्ली सरकार से कहा कि वो कोरोना के रैपिड एंटिजन टेस्ट के मुकाबले RT-PCR टेस्ट से करने पर ज्यादा जोर दें.

  • दिल्ली कस्टम ने जब्त की दो करोड़ से ज्यादा की सिगरेट

दिल्ली कस्टम डिपार्टमेंट की प्रीवेंटिव टीम ने दिल्ली भर के विभिन्न लॉजिस्टिक सर्विस प्रोवाइडर के गोदाम पर छापेमारी कर विभिन्न विदेशी ब्रांड की 19.30 लाख सिगरेट स्टिक जब्त की है. चार लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details