- कृषि मंत्री का आश्वासन बेअसर, किसानों ने कहा- देशभर में जाम करेंगे रेल पटरी, कई ट्रेनें रद्द
कृषि मंत्री की प्रेस वार्ता के बाद संयुक्त किसान मोर्चा के नेता ने कहा है कि किसानों ने पीएम मोदी और सरकार को 10 दिसंबर तक का अल्टीमेटम दिया था. उन्होंने कहा कि अब कानून रद्द न होने की स्थिति में देशभर में रेल पटरी ब्लॉक किए जाएंगे.
- वार्ता की तारीख तय करें किसान, एमएसपी पर लिखित आश्वासन देने को तैयार : कृषि मंत्री
कृषि कानूनों के खिलाफ किसान पिछले 14 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. गतिरोध गहराने की आशंका के बीच आज किसान आंदोलन के 15वें दिन कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बिंदुवार स्पष्टीकरण दिया. उन्होंने किसानों को वार्ता के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के मुद्दे पर लिखित आश्वासन देने के लिए तैयार है.
- पीएम मोदी ने किया नए संसद भवन का शिलान्यास
नए संसद भवन का शिलान्यास हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन के बाद चांदी की ईंट टोकन स्वरूप रखकर संसद भवन का शिलान्यास किया. इसके बाद सर्वधर्म प्रार्थना शुरू हुई. जिसमें हिंदू, सिख, ईसाई, मुस्लिम, बौद्ध, जैन तथा अन्य धर्मों के धर्मगुरु मौजूद रहे.
- मनीष सिसोदिया का आरोप- बीजेपी के कार्यकर्ता दरवाजे तोड़कर जबरन घुसे घर के अंदर
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि 'आज बीजेपी के गुंडे मेरी गैरमौजूदगी में मेरे घर के दरवाजे तोड़कर अंदर घुस गए और मेरे बीवी बच्चों पर हमला करने की कोशिश की.'
- AAP का आरोप: सीएम-डिप्टी सीएम की हत्या कराना चाहते हैं अमित शाह
आम आदमी पार्टी का आरोप है कि आज भाजपा के लोगों ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर हमला किया, जब वे घर पर नहीं थे. उन्होंने इसे गृह मंत्री अमित शाह के इशारे पर हुई घटना करार दिया है.
- दिल्ली: खत्म हो रही कोरोना की तीसरी लहर, संक्रमण में 80 फीसदी की कमी