दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

big news of delhi till 7 pm
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM

By

Published : Dec 5, 2020, 7:05 PM IST

  • पीएम मोदी, शाह से मंथन के बाद किसानों के साथ वार्ता जारी, किसानों ने कहा, बैठकें नहीं, समाधान चाहिए

केंद्र सरकार के साथ आज हो रही पांचवें दौर की बातचीत से पहले किसानों ने अपना रूख और सख्त कर लिया है. बता दें कि केन्द्र सरकार के तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों ने आठ दिसम्बर को 'भारत बंद' का शुक्रवार को एलान किया.

  • सिंघु बॉर्डर पर जारी आंदोलन के दौरान सड़क हादसे में किसान की मौत

सिंघु बॉर्डर पर बीती देर रात रसोई ढाबे के सामने एक तेज रफ्तार कार सवार चालक ने एक ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें कार चालक समेत ट्राली में सो रहे किसान की मौत हो गई...

  • कनाडा की टिप्पणी के बाद कोविड-19 बैठक में शामिल नहीं होंगे जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर कानाडा द्वारा कोविड-19 पर आयोजित होने वाली बैठक में भाग नहीं लेंगे. उनका यह फैसला ट्रूडो के किसानों के प्रदर्शन पर बयान के बाद आया है.

  • राजस्थान और महाराष्ट्र में सरकार गिराने का षड्यंत्र रच रही भाजपा : गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भाजपा एक बार फिर राजस्थान और महाराष्ट्र सरकार को गिराने का खेल शुरू कर सकती है. साथ ही उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह पर आरोप लगाया कि शाह ने उनके विधायकों से कहा कि राजस्थान में सरकार गिराना मेरी प्राथमिकता है.

  • मौसम: राजधानी के तापमान में आएगा उछाल, सर्दी से मिलेगी राहत

दिल्ली के तापमान में अब उछाल आ रहा है, जिसको लेकर मौसम विभाग का कहना है कि यह उछाल अगले 7 दिनों तक जारी रहेगा. ऐसे में दिल्लीवासियों को सर्दी से थोड़ी राहत मिलेगी.

  • DU Admission: आज जारी होगी स्नातक पाठ्यक्रम की सातवीं कटऑफ

दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा देर शाम सातवीं कटऑफ जारी की जा सकती है. वहीं कहा जा रहा है कि सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए यह डीयू में दाखिले के लिए आखिरी मौका हो सकता है...

  • एमजे अकबर 20 साल छोटी जूनियर के साथ रिलेशनशिप में थे: प्रिया रमानी

पत्रकार प्रिया रमानी के खिलाफ पूर्व मंत्री एमजे अकबर की ओर से दायर मानहानि के मामले पर सुनवाई के दौरान शनिवार को प्रिया रमानी की ओर से वकील रेबेका जॉन ने कहा कि अकबर ने खुद स्वीकार किया है कि उनका अपने से बीस साल छोटी महिला से संबंध थे, जो उनकी अधीनस्थ थी.

  • जम्मू-कश्मीर: पुलवामा का युवक दिल्ली से लापता

पुलवामा का रहने वाला एक युवक 26 नवंबर से लापता है, जिसकी खोज के लिए अवंतीपोरा पुलिस जाहिद के रिश्तेदारों के साथ 27 नवंबर को दिल्ली पहुंची थी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिलने के बाद टीम चार दिसंबर को वापस लौट गई. जाहिद के माता-पिता अब सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं.

  • ट्रेनों के समय में बदलाव, छूटने पर यात्रियों ने काटा हंगामा

रेलवे ने कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव किया है, जिसके चलते कई यात्रियों की ट्रेन छूट गई. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने स्टेशन डायरेक्टर के दफ्तर के बाहर हंगामा किया. उनका आरोप है कि उन्हें समय के बदलाव की कोई जानकारी नहीं दी गई थी.

  • दिल्ली सीमा पर प्रदर्शन: किसानों को हटाने के लिये कोर्ट में यचिका

किसान आंदोलन का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन जारी है. कोर्ट में दायर याचिका में किसानों को दिल्ली की सीमा से हटाने की मांग की गई है...

ABOUT THE AUTHOR

...view details