दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM - दिल्ली न्यूज

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, कहां लॉकडाउन के बीच जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

big news of delhi till 7 pm
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 07 PM

By

Published : Jul 23, 2020, 7:15 PM IST

Updated : Jul 23, 2020, 7:42 PM IST

  • 90 करोड़ की लागत से संवारा जा रहा चांदनी चौक, सीएम केजरीवाल ने किया निरीक्षण

चांदनी चौक इलाके के सौंदर्यीकरण के मद्देनजर जारी चांदनी चौक पुनर्विकास योजना का मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री के साथ इस दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन भी मौजूद रहे, वहीं स्थानीय विधायक प्रह्लाद सिंह साहनी, स्थानीय डीएम और अन्य अधिकारियों की भी उपस्थिति रही.

  • 'राशन की डोर स्टेप डिलीवरी' योजना के नाम पर नेता विपक्ष ने उठाया सवाल

केजरीवाल सरकार की महत्वकांक्षी योजना में शुमार राशन की डोर स्टेप डिलीवरी योजना को कैबिनेट में मंजूरी दी है. दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री ने स्वयं इस योजना को विस्तार से बताया और कहा कि 6 महीने में इसे मूर्त रूप दे दिया जाएगा. लेकिन इस पूरी योजना पर विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने सवाल खड़े कर दिए हैं.

  • जलभराव पर MOUD की बैठक में नहीं पहुंचे PWD अधिकारी

आज केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय जलभराव की समस्या का समाधान करने के लिए मीटिंग बुलाई थी. इसमें लोक निर्माण विभाग की तरफ से कोई अधिकारी नहीं पहुंचा था. बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने इसे लेकर केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा.

  • अमित शाह का PA बन राजस्थान के मंत्री को किया था कॉल

हेलो मैं गृह मंत्री का पीए बोल रहा हूं- राजस्थान एवं हरियाणा के दो मंत्रियों को एक ऐसी ही सिफारिशी कॉल आई. जिस पर उन्हें शक हुआ तो मामले की जांच कराई गई. जिसके बाद पता चला फोन करने वाला फर्जी है. इस पर क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

  • क्वारंटाइन सेंटर में नाबालिग के साथ यौन शोषण, आरोपी भी है कोरोना पॉजिटिव

साउथ दिल्ली के एक कोविड केयर सेंटर में एक नाबालिग लड़की के साथ यौन शोषण हुआ है. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद नाबालिग लड़की को सेंटर में भर्ती कराया गया था. बच्ची के साथ वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी भी कोरोना पॉजिटिव है.

  • सोनू पंजाबन केस: पीड़िता को मिला सात लाख का मुआवजा

बच्चों से जिस्मफरोशी का धंधा करवाने वाली सोनू पंजाबन अब जेल की सलाखों के पीछे है. वहीं अब उसके द्वारा शिकार पीड़िता के पुनर्वास को लेकर दिल्ली महिला आयोग की टीम काम कर रही है. आयोग की टीम ने पीड़िता को कोर्ट से सात लाख का मुआवजा दिलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

  • खबर का असर: मृतक पत्रकार के घर पहुंचे सांसद वीके सिंह, सौंपा 10 लाख का चेक

ईटीवी भारत की खबर दिखाए जाने के बाद गाजियाबाद के सासंद वीके सिंह आज दिवंगत पत्रकार विक्रम जोशी के परिजनों से मिलने पहुंचे. इस दौरान सांसद ने उन्हें 10 लाख रुपये चेक सौंपा और कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई जाएगी. बता दें कि मृतक के अंतिम संस्कार में विपक्षी नेता तो पहुंचे थे, लेकिन सत्तारूढ़ नेता नेता नदारद रहे थे.

  • 21 वर्षीय शहीद कैप्टन सुमित रॉय की कहानी देशवासियों के लिए प्रेरणा

कारगिल युद्ध में शहीद होने वाले 21 वर्षीय कैप्टन सुमित रॉय की कहानी काफी प्रेरणादायक है. उनकी मां ने ईटीवी भारत से खास बातचीत कर अपनी भावनाएं और विचार साझा किए.

  • हैमर मिसाइल से लैस होगा राफेल, चीन के पास भी नहीं है यह क्षमता

वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत- चीन तनाव के बीच भारत को जल्द ही राफेल लड़ाकू विमान की पहली खेप मिलने वाली है. भारतीय वायुसेना इसे और अधिक शक्तिशाली बनाने के लिए हैमर मिसाइल से लैस करेगी. इसकी खासियत है कि यह 60-70 किमी के दायरे में दुश्मन के सारे निशाने को ध्वस्त कर सकता है.

  • इंसानियत की मिसाल: 24 घंटे फ्री एंबुलेंस सर्विस दे रहे RWA प्रेजिडेंट दीपक

दिल्ली में कोरोना कमयूनिटी स्प्रेड की बात सामने आने के बाद लोगों के मन में खौफ पैदा हो गया है. इस बीच दिल्ली के पश्चिम विहार के दीपक मदान इंसानियत की मिसाल पेश कर रहे हैं. दीपक 24 घंटे लोगों को फ्री एंबुलेंस सेवा की सुविधा दे रहे हैं. वे आरडब्लूए प्रेजिडेंट हैं और खुद ही एंबुलेंस चलाते हैं.

Last Updated : Jul 23, 2020, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details