दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 7 AM - दिल्ली

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, कहां लॉकडाउन के बीच जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

big news of delhi
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें

By

Published : May 21, 2020, 7:00 AM IST

  • चक्रवात अम्फान ने प. बंगाल और ओडिशा में मचाया कहर

अम्फान चक्रवात के कारण कोलकाता में नॉर्थ 24 परगना जिले के बसीरहाट में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि ओडिशा में कुल चार लोगों की मौत की खबर है.

  • दिल्ली में लॉकडाउन 4.0 के दूसरे दिन टूटा कोरोना संक्रमण का रिकॉर्ड

राजधानी दिल्ली में कोरोना का संक्रमण लगातार पांव पसारता जा रहा है. कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या ने लगातार दूसरे दिन दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ा है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 534 नए मरीजों की पुष्टि हुई है.

  • प्रवासी मजदूरों के लिए ट्रेन उपलब्ध कराए रेलवे- मनीष सिसोदिया

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रेलवे विभाग को पत्र लिखकर कहा है कि अगले 4 दिनों में उन्हें ट्रेन उपलब्ध कराई जाए. ताकि प्रवासी मजदूरों को उनके मूल प्रदेश थोड़ा जा सके.

  • दिल्ली में एक सवारी के नियम से ऑटो चालक परेशान

दिल्ली सरकार की तरफ से लॉकडाउन 4 में यह रियायत दी गई है. पब्लिक ट्रांसपोर्ट में ऑटो ई-रिक्शा एक सवारी के साथ चलाए जा सकते हैं. लेकिन ऑटो चालक इस एक सवारी के नियम से परेशान होते हुए नजर आ रहे हैं.

  • गाजियाबाद में 5 नए मामले आए सामने, अब तक 196 मामलों की हुई पुष्टि

गाजियाबाद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 196 तक पहंच गया हैं. बुधवार को स्वास्थ विभाग को कुल 143 टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं. जिनमें 5 और नए कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई हैं.

  • आरएमएल अस्पताल का वार्ड बॉय पाया गया कोरोना पॉजिटिव

आरएमएल अस्पताल के वार्ड बॉय के कोविड-19 पॉजिटिव होने की खबर सामने आई है. कोविड पॉजिटिव मरीज अस्पताल के आईज डिपार्टमेंट में काम करता था. उसकी पत्नी और दो बच्चों के जांच के लिए भी सैंपल ले लिए गए हैं

  • दिल्ली के हौज खास से 2 ट्रेनों से पांच सौ मजदूर घर के लिए रवाना

साउथ दिल्ली के हौज खास से 515 गरीब मजदूर बंगाल और केरल स्थित अपने-अपने घर जाने के लिए पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन और आनंद विहार स्टेशन के लिए रवाना किया गया.

  • दिल्ली में कंफ्यूजन के साथ ऑड-ईवन के आधार पर खुला बाजार

न्यू दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल भार्गव ने दिल्ली सरकार को बाजारों को ऑड-ईवन की बजाय नियमित खोले जाने का सुझाव दिया है.

  • कैट ने पीएम मोदी को लिखा खत, विशिष्ट पैकेज देने का किया आग्रह

कैट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम के एक ऑफिस मेमोरेंडम द्वारा एनआईसी कोड 46, 47 से व्यापारियों को एमएसएमई से बाहर कर दिया.

  • निचली अदालतों में ई-फाइलिंग के जरिए केस दायर करने की मांग

हाईकोर्ट के सचिव विष्णु शर्मा ने दिल्ली हाईकोर्ट को पत्र लिखकर दिल्ली की निचली अदालतों में साधारण मामलों को भी ई-फाईलिंग के जरिये दाखिल करने की अनुमति देने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details