दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

25 हजार के पार हुआ कोरोना से मौत का आंकड़ा, दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 5pm - कोरोना से मौत का आंकड़ा

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत. जानिए एक नजर में...

Big news of delhi till 5pm
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jul 6, 2021, 4:56 PM IST

  • दिल्ली: 25 हजार के पार हुआ कोरोना से मौत का आंकड़ा, 24 घंटे में 79 केस

राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार लगातार धीमी हो रही है. आज लगातार छठे दिन 100 से कम नए मामले सामने हैं. गौर करने वाली बात यह है कि दिल्ली में कोरोना से मौत का आंकड़ा 25 हजार को पार कर गया है. बीते 24 घंटे के दौरान ही 4 मरीजों की मौत हुई है और 79 नए कोरोना मामले सामने आए हैं

  • 3 साल बढ़ा स्वाति मालीवाल का कार्यकाल, तीसरी बार बनीं DCW अध्यक्ष

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष और उनकी टीम का कार्यकाल एक बार फिर बढ़ा दिया गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

  • दिल्ली की नई आबकारी नीति : 10 बिंदुओं में जानिए कितना बदल जाएगा मयखानों का रंग

दिल्ली सरकार ने अपनी नई आबकारी नीति जारी की है. इस नई आबकारी नीति में इसका ध्यान रखा गया है कि शराब दुकानों के सामने भीड़ इकट्ठी न हो. नई आबकारी नीति में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अब बार में रात 3 बजे तक शराब परोसी जा सकेगी. वहीं, ठेके पर ग्राहकों को वॉक-इन की सुविधा मिलेगी.

  • मुख्यमंत्री ने की कोरोना सहायता योजना की शुरुआत, पीड़ितों के घर पहुंचेंगे सरकार के प्रतिनिधि

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री कोविड-19 परिवार आर्थिक सहायता योजना की शुरुआत की. इस योजना के जरिए उन परिवारों की आर्थिक सहायता की जानी है, जिनके घर में कोरोना के कारण किसी की मौत हुई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि एक जिम्मेदार और संवेदनशील सरकार होने के नाते हमारा दायित्व है कि हम ऐसे लोगों की सहायता करें, उनके साथ खड़े हों.

  • दिल्ली HC ने समलैंगिक शादी की अनुमति देने की मांग पर केंद्र को जारी किया नोटिस

दिल्ली हाईकोर्ट ने समलैंगिक जोड़ों और स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत होने वाली शादियों को संविधान के मुताबिक लागू करने की मांग करने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है.

  • मोदी कैबिनेट में फेरबदल से पहले 8 राज्यों में नये राज्यपाल नियुक्त

मोदी कैबिनेट के विस्तार (Modi Cabinet Expansion) की सुगबुगाहट के बीच आठ राज्यों में नये राज्यपाल नियुक्त किए गए हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आठ प्रदेशों में नए राज्यपाल (New Governors list) की नियुक्ति की है.

  • शिकायत निवारण अधिकारी की अंतरिम नियुक्ति पर हाईकोर्ट ने ट्विटर को फटकार लगाई

ट्विटर में शिकायत निवारण अधिकारी की नियुक्ति को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने ट्विटर को फटकार लगाई है. दिल्ली हाईकोर्ट ने इस बात पर आपत्ति जताई है कि ट्विटर ने जिस शिकायत निवारण अधिकारी की नियुक्ति की है, वो अंतरिम है. जस्टिस रेखा पल्ली ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि आपने पिछली सुनवाई में कोर्ट को भ्रमित करने की कोशिश की.

  • द्वारका हॉरर किलिंग मामले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, कई दिनों से थी तलाश

द्वारका हॉरर किलिंग के मामले के मास्टरमाइंड अमन को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस मामले पर डीसीपी संतोष मीणा ने जानकारी देते हुए बताया की द्वरका STF की टीम ने अमन को गिरफ्तार किया है. इसके लिए कई जगह रेड की जा रही थी.

  • दिल्ली में आज से रेलवे की पंक्चुअलिटी ड्राइव, सेंसिटिव चेन पुलिंग पॉइंट्स पर RPF देगी पहरा

ट्रेन देरी की परेशानी को दूर करने के लिए दिल्ली रेलवे मंडल में आज से पंक्चुअलिटी ड्राइव शुरू हो रही है. यह ड्राइव 7 दिन की होगी, जिसमें चेन पुलिंग को पंक्चुअलिटी में सबसे बड़ी बाधा मानते हुए सेंसिटिव चेन पुलिंग प्वाइंट्स पर रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के जवान पहरा देंगे. इसके साथ ही रेलवे के अन्य अधिकारी भी गाड़ियों में मुआयना करेंगे.

  • जेएनयू: सेंट्रल लाइब्रेरी अगले आदेश तक रहेगी बंद, छात्रों को करना पड़ेगा और इंतजार

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए परिसर में कई प्रतिबंध लगाए हैं. जिसके अंर्तगत एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसमें कहा गया कि डॉ. बीआर अंबेडकर सेंट्रल लाइब्रेरी अगले आदेश तक अभी बंद रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details