- दिल्ली में एक हफ्ते के लिए और बढ़ा लॉकडाउन
राजधानी दिल्ली में एक हफ्ते के लिए और लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार काे इसकी घोषणा की. दिल्ली में लॉकडाउन 17 मई की सुबह 5 बजे खत्म हो रहा था.
- दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में करीब 10 हजार बेड खाली, गांवों तक नहीं पहुंच रही जानकारी
दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए 10 हजार बेड्स खाली होने का दावा किया जा रहा है. वहीं जानकारी के अभाव में ग्रामीण इलाकों की स्थिति अब भी चिंताजनक बनी हुई है.
- सोनिया गांधी ने राजीव सातव के निधन पर जताया शोक
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के सांसद राजीव सातव के निधन पर शोक जताया और उन्हें पार्टी का उभरता सितारा बताया. उन्होंने कहा कि सातव की मां और पत्नी से फोन पर बातचीत की तथा उनके प्रति अपनी संवेदनाएं जताई.
- कोरोना संक्रमण में गिरावट, 24 घंटे में 3,11,170 नए मामले
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,11,170 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इस दौरान संक्रमण से 4,077 लोगों की मौत हुई. देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 2,46,84,077 हो गई है और अब तक 2,70,284 लोगों की मौत हो चुकी है.
- गाेवा के तट से टकराया तूफान 'तौकते', कर्नाटक में चार लाेगाें की माैत
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, चक्रवात 'तौकते' के उत्तर व उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है. अनुमान के मुताबिक, दोपहर तक इसका केंद्र गोवा के उत्तर और उत्तर-पश्चिम में होगा. लगभग पूरे दिन आंधी और बारिश जारी रहेगी.
- गृह मंत्री अमित शाह ने प्रभावित राज्याें के ताजा हालात पर की समीक्षा बैठक