दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM - दिल्ली अबतक की बड़ी खबरें

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में..

big news of delhi till 5 pm
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें

By

Published : May 16, 2021, 4:53 PM IST

  • दिल्ली में एक हफ्ते के लिए और बढ़ा लॉकडाउन

राजधानी दिल्ली में एक हफ्ते के लिए और लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार काे इसकी घोषणा की. दिल्ली में लॉकडाउन 17 मई की सुबह 5 बजे खत्म हो रहा था.

  • दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में करीब 10 हजार बेड खाली, गांवों तक नहीं पहुंच रही जानकारी

दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए 10 हजार बेड्स खाली होने का दावा किया जा रहा है. वहीं जानकारी के अभाव में ग्रामीण इलाकों की स्थिति अब भी चिंताजनक बनी हुई है.

  • सोनिया गांधी ने राजीव सातव के निधन पर जताया शोक

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के सांसद राजीव सातव के निधन पर शोक जताया और उन्हें पार्टी का उभरता सितारा बताया. उन्होंने कहा कि सातव की मां और पत्नी से फोन पर बातचीत की तथा उनके प्रति अपनी संवेदनाएं जताई.

  • कोरोना संक्रमण में गिरावट, 24 घंटे में 3,11,170 नए मामले

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,11,170 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इस दौरान संक्रमण से 4,077 लोगों की मौत हुई. देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 2,46,84,077 हो गई है और अब तक 2,70,284 लोगों की मौत हो चुकी है.

  • गाेवा के तट से टकराया तूफान 'तौकते', कर्नाटक में चार लाेगाें की माैत

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, चक्रवात 'तौकते' के उत्तर व उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है. अनुमान के मुताबिक, दोपहर तक इसका केंद्र गोवा के उत्तर और उत्तर-पश्चिम में होगा. लगभग पूरे दिन आंधी और बारिश जारी रहेगी.

  • गृह मंत्री अमित शाह ने प्रभावित राज्याें के ताजा हालात पर की समीक्षा बैठक

चक्रवाती तूफान तौकते के कारण केरल के तिरुवनंतपुरम में एक तटीय गांव वलियाथुरा में कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने प्रभावित राज्याें के ताजा हालात पर समीक्षा बैठक की.

  • PM मोदी की आलोचना वाले पोस्टर चिपकाने का मामला, दिल्ली पुलिस ने 25 को किया गिरफ्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना वाले पोस्टर लगाने के मामले में दिल्ली पुलिस ने विभिन्न इलाकों से कुल 25 लोगों को गिरफ्तार किया है. राजधानी दिल्ली के कई स्थानों पर ऐसे पोस्टर लगाए गए थे.

  • कोरोना वायरस से संक्रमित कांग्रेस सांसद राजीव सातव का निधन

कोरोना वायरस से संक्रमित कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य राजीव सातव का निधन हो गया है. उन्होंने 46 साल की उम्र में पुण के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली.

  • स्पूतनिक-वी वैक्सीन की दूसरी खेप हैदराबाद पहुंची

तेलंगाना में काेराेना वैक्सीन का इंतजार कर रहे लाेगाें के लिए राहत भरी खबर है. स्पूतनिक-वी वैक्सीन की दूसरी खेप आज सुबह हैदराबाद पहुंच गई है.

  • राजधानी में आज छाए रहेंगे बादल, 21 मई तक रोज बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा. इस पूरे हफ्ते दिल्ली और उसके आसपास के बाकी हिस्सों में बारिश होती रहेगी, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलती रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details