दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM -   दिल्ली दस बड़ी ख़बर 

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, किसान और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

news
news

By

Published : May 1, 2021, 5:23 PM IST

  • दिल्ली में एक हफ्ते के लिए और बढ़ेगा लॉकडाउन, कल घोषणा करेंगे सीएम केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दिल्ली में एक हफ्ते और लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा करेंगे.

  • दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र को लगाई फटकार, कहा पानी सिर से ऊपर जा चुका है

दिल्ली हाईकोर्ट ने शनिवार को कहा कि पानी सिर से ऊपर जा चुका है. अब हम कार्रवाई चाहते हैं. अब केंद्र को किसी भी हाल में सारी व्यवस्थाएं करनी होंगी.

  • परसों से शुरू होगा 18+ का वैक्सीनेशन, ऑक्सीजन की भारी किल्लत: केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि परसों से राजधानी दिल्ली में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू होगा. साथ में मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि दिल्ली में ऑक्सीजन की भारी किल्लत है, कल मात्र 312 टन ऑक्सीजन ही मिली है.

  • ऑक्सीजन की कमी से बत्रा अस्पताल में 8 कोरोना संक्रमितों की मौत

दक्षिणी दिल्ली के बत्रा अस्पताल में 8 कोरोना संक्रमितों की ऑक्सीजन की कमी की वजह से मौत हो गई. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि काफी देर से अस्पताल में ऑक्सीजन पहुंची थी.

  • पीएम मोदी ने शीशगंज गुरुद्वारा में टेका मत्था

सिख गुरु तेग बहादुर का आज 400वां प्रकाश पर्व है. इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली के गुरुद्वारा शीश गंज साहिब पहुंचे और मत्था टेका. जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी सुबह ही शीश गंज साहिब पहुंचे थे.

  • गाजियाबाद में 10 मई तक मॉल, रेस्तरां, जिम बंद

गाजियाबाद में कोरोना महामारी के मामलों को देखते हुए मार्च में जिला प्रशासन द्वारा आदेश जारी कर 17 मार्च से 10 मई तक जिले में धारा 144 लागू की गई थी. जिसके बाद अब डीएम ने मॉल, रेस्टोरेंट, जिम को 10 मई तक बंद करने का आदेश दिया.

  • शहाबुद्दीन की कोरोना से दिल्ली में मौत

बिहार के बाहुबली नेता एवं पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है. शनिवार सुबह लगभग 11.30 बजे दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. बीते 1 सप्ताह से कोरोना के चलते दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था. यहां कल शाम से ही उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी और शनिवार सुबह डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है.

  • दिल्ली एम्स से लालू यादव डिस्चार्ज

लालू प्रसाद को एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए परिवार ने आरजेडी सुप्रीमो को डिस्चार्ज कराने का फैसला लिया. हालांकि लालू अभी भी पूर्ण रूप से स्वस्थ नहीं हैं. फिलहाल लालू अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के पंडारा पार्क स्थित आवास में शिफ्ट हो गए हैं.

  • अधिकारी से ऑनलाइन ठगी के मामले में साइबर सेल ने एक विदेशी नागरिक को पकड़ा

दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी से ऑनलाइन ठगी करने के मामले में पुलिस ने एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. जिस पर 97 हजार रुपये की ठगी का आरोप है.


  • एनडी गुप्ता की पत्नी का निधन

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता की पत्नी का निधन हो गया. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा कि हमारे वरिष्ठ साथी और सबके सम्मानित जी की पत्नी के निधन की दुःखद खबर मिली. प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले. ईश्वर परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details