दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM - दिल्ली ताजा खबर

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, कहां-कहां हुआ अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में…

big news of delhi till 5 pm
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jan 25, 2021, 5:00 PM IST

  • कुछ राष्ट्रविरोधी तत्व हैं जो व्यवधान पैदा कर सकते हैं: दिल्ली पुलिस कमिश्नर

दिल्ली पुलिस कमिश्नर एस.एन.श्रीवास्तव गणतंत्र दिवस पर होने वाली किसानों द्वारा ट्रैक्टर रैली की तैयारियों का जायज़ा लेने मुकरबा चौक पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ राष्ट्रविरोधी तत्व हैं,जो व्यवधान पैदा कर सकते हैं.

  • इंडिया गेट की तरफ नहीं जाएंगी DTC बसें, गणतंत्र दिवस पर इन रूटों पर होगा डायवर्जन

देश भर में गणतंत्र दिवस के उत्सव के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. ऐसे में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसी क्रम में कल DTC बसें इंडिया गेट की तरफ नहीं जाएंगी. इस खबर में जानिए किन-किन बस रूटों में परिवर्तन किया गया है.

  • चीनी सैनिकों से झड़प के बाद राहुल आक्रामक, बोले- चुप क्यों हैं मिस्टर 56

सिक्किम में चीनी सैनिकों से झड़प के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आक्रामक रुख अपनाया है. उन्होंने पीएम को 'मिस्टर 56...' बुलाया है. राहुल ने कहा है कि शायद पीएम मोदी अब चीन का नाम लेना शुरू कर देंगे.

  • बाल पुरस्कार से सम्मानित 32 बच्चों के साथ पीएम मोदी ने की बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के विजेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये बातचीत की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना ने निश्चित तौर पर सभी को प्रभावित किया है. लेकिन एक बात मैंने गौर की है कि देश के बच्चे, देश की भावी पीढ़ी ने इस महामारी से मुकाबला करने में बहुत भूमिका निभाई है.

  • सीएम केजरीवाल ने किया झंडोत्तोलन, कोरोना काल के कार्यों को लेकर थपथपाई अपनी पीठ

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गणतंत्र दिवस के मौके पर आज झंडोत्तोलन किया. इस दौरान भाषण में मुख्यमंत्री ने कोरोना काल में किए गए कार्यों को लेकर अपनी पीठ थपथपाई. मुख्यमंत्री का फोकस इसपर रहा कि कैसे दिल्ली ने दुनिया को राह दिखाई...

  • ट्रैक्टर परेड के लिए संयुक्त किसान मोर्चा ने जारी की हिदायतें

किसानों को दिल्ली के अंदर 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकालने की इजाजत मिल गई है. इसी को लेकर किसान परेड के लिए संयुक्त किसान मोर्चा ने जारी की हिदायतें जारी की हैं.

  • मैत्री साइकिल रैली को पूरे हुए 15 दिन, जोड़ापाणी सीमा चौकी पहुंची रैली

बीएसएफ ने भारत बांग्लादेश की सीमा पर रहने वाले लोगों को जागरूक करने एवं दोनों देश के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध को मजबूत करने के लिए मैत्री साइकिल रैली आयोजन किया था. जिसको आज पूरे 15 दिन हो गए हैं...

  • गणतंत्र दिवस समारोह के बाद ही ट्रैक्टर रैली निकाल सकेंगे किसान, हजारों जवान तैनात

किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब के नेता सुखविंदर सिंह सभरा ने कहा कि शर्तों के साथ रैली निकालने की बात को हम नामंजूर करते हैं. सुबह 10 बजे हमारी पुलिस के साथ बैठक है उसमें तय किया जाएगा कि कौन से रूट पर रैली निकालनी है और कितने बजे रैली निकालनी है...

  • नारकंडा में गहरी खाई में गिरी कार, दिल्ली के 3 पर्यटकों की मौत

नारकंडा की डोगरा सब्जी के पास पर्यटकों की कार स्किड होकर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में 3 लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि दो लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज को लिए इलाज के लिए आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है...

  • लालू यादव की हेल्थ जांच के लिए एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम का हो सकता है गठन!

चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को निमोनिया होने के बाद शनिवार देर शाम रांची के रिम्स से दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) लाया गया था. वहीं आज एक एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम का गठन किया जा सकता है, जो उनका स्वास्थ्य मॉनिटर करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details