दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, कहां लॉकडाउन के बीच जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

big news of delhi till 5 pm
दिल्ली की अबतक की दस बड़ी खबरें

By

Published : Aug 6, 2020, 5:06 PM IST

  • स्वाति मालीवाल ने AIIMS में जाकर बच्ची से की मुलाकात

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पश्चिम विहार में 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. स्वाति मालीवाल ने बताया कि बच्ची की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. वह उससे मिलने एम्स गई थीं.

  • DCW ने डीसीपी को जारी किया समन

राजधानी के पश्चिम विहार में 12 साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म मामले को लेकर दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस के बाद अब डीसीपी को समन जारी कर इस पूरे मामले पर जवाब मांगा है.

  • गाजियाबाद: डॉ. अय्यूब की रिहाई को लेकर प्रदर्शन

गाजियाबाद में पीस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अय्यूब की रिहाई की मांग की. जिसमें कार्यकर्ताओं का कहना है कि डॉ. अय्यूब पर लगे झूठे राजनीतिक मुकदमे वापस लेकर उनको रिहा किया जाए.

  • दिल्ली में घटी कोरोना मृत्यु दर

राजधानी में कोरोना संक्रमण की गति काफी धीमी हो गई है. हर दिन सामने आने वाले संक्रमण के आंकड़े से लेकर कोरोना के कारण हो रही मौत के मामलों में भी कमी आ रही है. वहीं कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है.

  • राशन की डोर स्टेप डिलीवरी के लिए प्रक्रिया शुरू

दिल्ली सरकार राजधानी में राशन की डोर स्टेप डिलीवरी योजना को शुरू करने जा रही है. इस लेकर टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है और कंपनियों को आवेदन करने के लिए 17 अगस्त तक का समय दिया गया है.

  • राम मंदिर पर पाक को जवाब

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखे जाने पर पाकिस्तान ने टिप्पणी की. इस पर भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान को भारत के मामलों में दखल देने और साम्प्रदायिकता को शह देने से बचना चाहिए.

  • दिल्ली हिंसा: चार आरोपियों की जमानत याचिका खारिज

कड़कड़डूमा कोर्ट ने दिल्ली हिंसा के मामले में भजनपुरा के 85 वर्षीय अकबरी बेगम की हत्या के चार आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी है. एडिशनल सेशंस जज विनोद यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई सुनवाई के बाद ये आदेश दिया.

  • दिल्ली सरकार के राजस्व कलेक्शन में सुधार के लिए DDCD करेगा अध्ययन

दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने संवाद एवं विकास आयोग दिल्ली को दिल्ली सरकार के राजस्व कलेक्शन को सुधारने के लिए एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं.

  • लेह हवाई अड्डे की सुरक्षा में CISF के 185 जवान

लेह हवाई अड्डे को 185 जवान देते वक्त सीआईएसफ के महानिदेशक राजेश रंजन मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की. वहीं लद्दाख के उपराज्यपाल भी मौजूद थे. पूरे कार्यक्रम के दौरान लेह हवाई अड्डे के रूप में डिप्टी कमांडेंट संकेत गायकवाड को एक महत्वपूर्ण प्रति कृति सौंपी गई.

  • कीर्ति नगर में मिले 5 कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली में कोरोना रिकवरी रेट ज्यादा हो रहा है. साथ ही कंटेंमेंट की संख्या भी बढ़ रही हैं. इसी क्रम में कीर्ति नगर इलाके को कंटेंमेंट जोन घोषित किया गया है. इलाके में 5 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए जिसके बाद क्षेत्र को सील किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details