दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 3 PM

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, किसान और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 3 PM
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 3 PM

By

Published : May 1, 2021, 3:07 PM IST

  • बत्रा हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी से 8 मरीजों की मौत

राजधानी के बत्रा हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी से 8 मरीजों की मौत हो गई. 6 मरीज आईसीयू में, जबकि 2 वार्ड में भर्ती थे, मरने वालों में एक डॉक्टर भी शामिल है. ये जानकारी बत्रा हॉस्पिटल के डायरेक्टर ने दी.

  • पीएम मोदी ने शीशगंज गुरुद्वारा में टेका मत्था

सिख गुरु तेग बहादुर का आज 400वां प्रकाश पर्व है. इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली के गुरुद्वारा शीश गंज साहिब पहुंचे और मत्था टेका. जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी सुबह ही शीश गंज साहिब पहुंचे थे.

  • गाजियाबाद में 10 मई तक मॉल, रेस्तरां, जिम बंद

गाजियाबाद में कोरोना महामारी के मामलों को देखते हुए मार्च में जिला प्रशासन द्वारा आदेश जारी कर 17 मार्च से 10 मई तक जिले में धारा 144 लागू की गई थी. जिसके बाद अब डीएम ने मॉल, रेस्टोरेंट, जिम को 10 मई तक बंद करने का आदेश दिया.

  • शहाबुद्दीन की कोरोना से दिल्ली में मौत

बिहार के बाहुबली नेता एवं पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है. शनिवार सुबह लगभग 11.30 बजे दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. बीते 1 सप्ताह से कोरोना के चलते दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था. यहां कल शाम से ही उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी और शनिवार सुबह डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है.

  • दिल्ली एम्स से लालू यादव डिस्चार्ज

लालू प्रसाद को एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए परिवार ने आरजेडी सुप्रीमो को डिस्चार्ज कराने का फैसला लिया. हालांकि लालू अभी भी पूर्ण रूप से स्वस्थ नहीं हैं. फिलहाल लालू अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के पंडारा पार्क स्थित आवास में शिफ्ट हो गए हैं.

  • अधिकारी से ऑनलाइन ठगी के मामले में साइबर सेल ने एक विदेशी नागरिक को पकड़ा

दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी से ऑनलाइन ठगी करने के मामले में पुलिस ने एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. जिस पर 97 हजार रुपये की ठगी का आरोप है.

  • एनडी गुप्ता की पत्नी का निधन

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता की पत्नी का निधन हो गया. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा कि हमारे वरिष्ठ साथी और सबके सम्मानित जी की पत्नी के निधन की दुःखद खबर मिली. प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले. ईश्वर परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दे.

  • दिल्ली में 18+ का वैक्सीनेशन शुरू

दिल्ली सरकार ने अपने अस्पतालों में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए आज से वैक्सीनेशन की शुरुआत नहीं की है. लेकिन दिल्ली के कुछ ऐसे अस्पताल हैं, जहां आज से युवा वैक्सीन ले सकते हैं. जानिए कौन हैं वे अस्पताल और वहां वैक्सीन का क्या है रेट.

  • स्वामी दयानंद अस्पताल में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट

कोरोना महामारी को देखते हुए राजधानी के अस्पतालों में लगातार ऑक्सीजन की लगातार कमी बनी हुई है. इस संबंध में जानकारी देते हुए पूर्वी दिल्ली के महापौर निर्मल जैन ने बताया कि पीएम केयर फंड से दिल्ली के तीनों नगर निगमों के अस्पतालों में जल्द ही आक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा.

  • दिल्ली पुलिस के सिपाही की मौत

दिल्ली में कोरोना की वजह से लगाए गए लॉकडाउन को लेकर दिल्ली पुलिस जगह-जगह पिकेट चेकिंग कर रही है. इसी कड़ी में वसंत विहार थाना इलाके में पिकेट चेकिंग कर रहे एक कॉन्स्टेबल को कार ने टक्कर मार दी. जिनका एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details