दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 3 PM

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का हाल, कोर्ट किन मामलों पर करेगा सुनवाई, अशोका यूनिवर्सिटी से इस्तीफा किसने दिया, केजरीवाल ने बैठक में क्या कहा, क्या है ट्रांसजेंडर पर ऐतिहासिक फैसला, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत. जानिए एक नजर में...

big news of delhi till 3 pm
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Apr 14, 2021, 3:13 PM IST

  • CBSE: 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द, 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं टाली गईं

कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच CBSE की परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला हुआ है. CBSE बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं टाल दी गई हैं, जबकि 10वीं की परीक्षाओं को रद्द किया गया है.

  • दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत कोरोना पॉजीटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत कोरोना संक्रमित हो गए हैं. कैलाश गहलोत ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि जो लोग भी उनके संपर्क में आए हैं, वे जरूरी एहतियात बरतें.

  • भारत सहित दुनियाभर में रमजान का पाक महीना शुरू

भारत सहित दुनियाभर में रमजान का पाक महीना शुरू हो गया है. रमजान के इस पाक महीने को मुकद्दस महीना कहा जाता है. इस पूरे महीने में मुस्लिम समुदाय के ज्यादातर लोग रोजा (व्रत) रखते हैं.

  • नोएडा में टीका उत्सव का समापन, टीकाकरण में नम्बर 1 रहा जिला अस्पताल

नोएडा के जिला अस्पताल में 'टीका उत्सव' को दौरान टीकाकरण की संख्या में इजाफा देखने को मिला. बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल मे पहले हर दिन 500 लोगों का टीकाकरण हुआ करता था लेकिन 'टीका उत्सव' के 3 दिनो में यह संख्या बढ़ कर 900 तक पहुंच गई है.

  • दिल्ली-एनसीआर में नवरात्र के अवसर पर कुट्टू का आटा खाने से सैकड़ों लोग बीमार

दिल्ली-एनसीआर में नवरात्र के अवसर पर कुट्टू का आटा खाने से सैकड़ों लोग बीमार पड़ हो गए. कुट्टू के आटे से बनी रोटी व पूड़ी खाने के बाद सभी को सिरदर्द, चक्कर, कंपकपी, उल्टी की दिक्कत हो गई थी.

  • आज दिल्ली के कई इलाकों में होगी पानी की दिक्कत

राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में आज पानी की दिक्कत होगी. इसे लेकर दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि हरियाणा से गंदा पानी आ रहा है.

  • दिल्ली एनसीआर में सबसे प्रदूषित शहर गाजियाबाद, रेड जोन में लोनी इलाका

गाजियाबाद में प्रदूषण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हवा में घुल रहे प्रदूषण के ज़हर ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. लगातार हवा में घुल रहे प्रदूषण स्तर के चलते लोगों को स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

  • जामा मस्जिद के इमाम बुखारी ने की लोगों से अपील, लोग सामाजिक दूरी बरतें और मास्क लगाएं

दिल्ली की जामा मस्जिद के इमाम सैय्यद अहमद बुखारी ने दिल्ली की जनता से कोरोना वायरस के प्रति जागरूक रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि भारत के अलग-अलग राज्यों में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. दिल्ली और अन्य राज्यों में हालात ये हैं कि लोग कोरोना वायरस से बड़ी संख्या में मर रहे हैं और ये संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

  • साइबर अपराध का अगर हो जाएं शिकार, जानिए अपने अधिकार

देशभर में जिस तरीके से साइबर अपराध बढ़ रहे हैं, इससे बचना मुश्किल है. ऐसे में अगर आप किसी तरह से साइबर अपराध का शिकार हो जाते हैं तो आपको तुरंत इसकी शिकायत पुलिस एवं सरकार की हेल्पलाइन से करनी चाहिए. जितनी जल्दी शिकायत होगी, उसमें ठगी की रकम वापस आने की संभावना ज्यादा होगी.

  • भागलपुर दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में डकैताें का तांडव, की लूटपाट

मुंगेर में भागलपुर दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में कल रात डकैताें ने लूटपाट मचाया. अपराधियों ने ट्रेन में यात्रियों के साथ लूटपाट की और फिर मारपीट की घटना को अंजाम दिया. इतना ही नहीं ट्रेन से उतरने के बाद ट्रेन पर पथराव भी किया, जिसमें कई यात्री और पुलिसकर्मी घायल हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details