- दिल्ली में हर हफ्ते दोगुना हो रहा कोरोना, युवा हो रहे ज्यादा संक्रमित: सत्येंद्र जैन
राजधानी दिल्ली में हर दिन आने वाले कोरोना के मामले साढ़े 5 हजार को पार कर गए हैं. इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि दिल्ली में हर हफ्ते कोरोना के मामले दोगुने हो रहे हैं. सत्येंद्र जैन ने यह भी कहा है कि कोरोना की यह लहर युवाओं को ज्यादा संक्रमित कर रही है.
- प्रवासी मजदूरों को सता रहा लॉकडाउन का डर, लौट रहे अपने घर
गाजियाबाद के कौशांबी बस डिपो में यात्रियों की संख्या में एक बार फिर इजाफा हुआ है. इन यात्रियों में वे लोग भी शामिल हैं, जो दिल्ली में कामकाज की तलाश में आए थे, लेकिन अब वे लॉकडाउन के डर से वापस जा रहे हैं.
- केंद्र की चिट्ठी पर सत्येंद्र जैन का जवाब, कहा-हमें कोरोना से लड़ना है, आपस में नहीं
वैक्सीनेशन को लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच टकराव होता दिख रहा है. दिल्ली में कम वैक्सीनेशन को लेकर केंद्र की शिकायती चिट्ठी पर सत्येंद्र जैन ने कहा है कि केंद्र सरकार के अस्पतालों में कम वैक्सीनेशन हुआ है.
- नोएडा: GST कमिश्नर की पत्नी ने जहर खाकर दी जान
दिल्ली में तैनात जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर की पत्नी ने फ्लैट में जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसके बाद उसे गंभीर अवस्था में प्रयाग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात उसकी मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, परिजनों का आरोप है कि दहेज प्रताड़ना से नाराज होकर महिला ने जहर खाया है.
- FCI कर रहा खरीद का झूठा दावा, किसान परेशान, केंद्र करे हस्तक्षेप: गोपाल राय
दिल्ली के कृषि मंत्री गोपाल राय ने फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया से मांग की है कि जल्द से जल्द किसानों की उपज की खरीदारी शुरू हो और जिन अधिकारियों के कारण इसमें देरी हो रही है, उन पर कार्रवाई हो. गोपाल राय ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मुद्दे पर FCI पर सवाल उठाया.
- सऊदी अरब में दफन व्यक्ति की अस्थियां लाने पर 12 अप्रैल को बैठक करेगा विदेश मंत्रालय