- पीएम मोदी ने किया नए संसद भवन का शिलान्यास
नए संसद भवन का शिलान्यास हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन के बाद चांदी की ईंट टोकन स्वरूप रखकर संसद भवन का शिलान्यास किया. इसके बाद सर्वधर्म प्रार्थना शुरू हुई. जिसमें हिंदू, सिख, ईसाई, मुस्लिम, बौद्ध, जैन तथा अन्य धर्मों के धर्मगुरु मौजूद रहे.
- किसानों ने ठुकराया सरकार का प्रस्ताव, आंदोलन होगा तेज, तोमर करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
सूत्रों के अनुसार केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आज किसानों को आंदोलन खत्म करने और सरकार के साथ आगे बढ़ने की अपील करेंगे. वह इस संबंध एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे.
- दिल्ली: खत्म हो रही कोरोना की तीसरी लहर, संक्रमण में 80 फीसदी की कमी
दिल्ली की वर्तमान कोरोना स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने संतोषजनक बताया है. उन्होंने कहा कि संक्रमण दर में करीब 80 फीसदी की कमी आ गई है. और अब तीसरी लहर खत्म हो रही है.
- 'नूरा कुश्ती में लगी BJP और AAP, मुख्यमंत्री आवास के बाहर हो रही ड्रामेबाजी'
पिछले 3 दिन से लगातार दिल्ली नगर निगम के तीनों मेयर ओर कई पार्षद मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरने पर बैठे हैं.इस पूरे मामले के ऊपर ईटीवी भारत की टीम से बातचीत के दौरान नॉर्थ एमसीडी में कांग्रेस के नेता मुकेश गोयल ने स्पष्ट तौर पर कहा कि आम आदमी पार्टी और भाजपा दोनों ही राजनीतिक दल अब नूरा कुश्ती पर उतर आए हैं.
- डीडीसी चुनाव : पांचवें चरण का मतदान समाप्त, 43 फीसद से अधिक हुई वोटिंग
जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव में पांचवें चरण का मतदान समाप्त हो गया है. बताया गया है कि यहां 43 फीसद वोटिंग हुई है.
- एनईपी: जामिया में एमफिल में नहीं होंगे एडमिशन, PHD में एडमिशन शिफ्ट करा सकते हैं छात्र