- दिल्ली का डबास गांव: 25 दिन में 42 मौतें, नहीं है कोरोना टेस्टिंग की सुविधा
दिल्ली के शहरी इलाकों में तांडव के बाद अब कोरोना गांवों में भी अपना असर दिखा रहा है. ग्रामीणों की मानें तो गांव में सरकार की तरफ से कोरोना को लेकर कोई खास इंतजाम नहीं किया गया है
- तौकते तूफान का खतरा, तैयारियों को लेकर पीएम की महत्वपूर्ण बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चक्रवात तौकते के लिए तैयारियों की समीक्षा के लिए आज बैठक करेंगे. सरकार और एनडीएमए के शीर्ष अधिकारी इस बैठक में हिस्सा लेंगे.
- गोवा में ऑक्सीजन की कमी से 76 मरीजों की मौत
राज्य में 13 मई को कोरोना के 2,491 नए मामले सामने आए थे. वहीं, 13 मई की रात 13 और मरीजों की मौत की खबर मिली. बीती 13 मई की रात के मौत के आंकड़े को मिलाकर राज्य 24 घंटे में अबतक 76 लोगों की मौत हो चुकी है.
- दिल्ली: नए मामले और संक्रमण दर एक महीने में सबसे कम, 24 घंटे में 289 मौत
दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से 289 मरीजों की मौत हुई है. चार दिन बाद यह आंकड़ा 300 से नीचे आया है. गौर करने वाली बात यह है कि कोरोना संक्रमण दर शुक्रवार को घटकर 12.40 फीसदी पर आ गई है. वहीं, कोरोना के नए मामले घटकर 8,506 हो गए हैं. सक्रिय मरीजों की संख्या में भी कमी आई है.
- दिल्ली में आज पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर, नहीं हुआ कीमतों में उछाल
घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं, आज राजधानी में दोनों ईंधनों के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है.
- आज दिल्ली में तेज आंधी के साथ बारिश के आसार, गर्मी से मिलेगी राहत