दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, किसान और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

big-news-of-delhi-till-11-am
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM

By

Published : May 15, 2021, 11:08 AM IST

  • दिल्ली का डबास गांव: 25 दिन में 42 मौतें, नहीं है कोरोना टेस्टिंग की सुविधा

दिल्ली के शहरी इलाकों में तांडव के बाद अब कोरोना गांवों में भी अपना असर दिखा रहा है. ग्रामीणों की मानें तो गांव में सरकार की तरफ से कोरोना को लेकर कोई खास इंतजाम नहीं किया गया है

  • तौकते तूफान का खतरा, तैयारियों को लेकर पीएम की महत्वपूर्ण बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चक्रवात तौकते के लिए तैयारियों की समीक्षा के लिए आज बैठक करेंगे. सरकार और एनडीएमए के शीर्ष अधिकारी इस बैठक में हिस्सा लेंगे.

  • गोवा में ऑक्सीजन की कमी से 76 मरीजों की मौत

राज्य में 13 मई को कोरोना के 2,491 नए मामले सामने आए थे. वहीं, 13 मई की रात 13 और मरीजों की मौत की खबर मिली. बीती 13 मई की रात के मौत के आंकड़े को मिलाकर राज्य 24 घंटे में अबतक 76 लोगों की मौत हो चुकी है.

  • दिल्ली: नए मामले और संक्रमण दर एक महीने में सबसे कम, 24 घंटे में 289 मौत

दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से 289 मरीजों की मौत हुई है. चार दिन बाद यह आंकड़ा 300 से नीचे आया है. गौर करने वाली बात यह है कि कोरोना संक्रमण दर शुक्रवार को घटकर 12.40 फीसदी पर आ गई है. वहीं, कोरोना के नए मामले घटकर 8,506 हो गए हैं. सक्रिय मरीजों की संख्या में भी कमी आई है.

  • दिल्ली में आज पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर, नहीं हुआ कीमतों में उछाल

घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं, आज राजधानी में दोनों ईंधनों के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है.

  • आज दिल्ली में तेज आंधी के साथ बारिश के आसार, गर्मी से मिलेगी राहत

दिल्ली में बीते हफ्ते भर से लगातार बारिश का दौर जारी है, मौसम विभाग की नवीनतम जानकारी के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में आज मौसम सुहावना रहेगा.

  • अब तक दिल्ली में कितने लोगों को लगी वैक्सीन, देखें ये रिपोर्ट...

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश सहित दिल्ली में भी कोरोना वैक्सीनेशन जारी है. इसमें हर दिन भारी संख्या में लोग टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचकर टीका लगवा रहे हैं. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि दिल्ली के अलग-अलग जिलों में कितने लोगों को वैक्सीन लगी है.

  • ग्रेटर नोएडा : एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद में गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

  • सीबीएसई: एवरेज ईयर के फेर में फंसे शिक्षक, परीक्षा परिणाम घोषित करना चुनौती

सीबीएसई ने 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं को कोरोना महामारी के चलते रद्द कर दिया है. वहीं दसवीं का परीक्षा परिणाम तैयार करने को लेकर मार्किंग पॉलिसी भी जारी की जा चुकी है. इस मार्किंग पॉलिसी में एवरेज ईयर के क्राइटेरिया के फेर में शिक्षक फंसे हुए नजर आ रहे हैं.

  • दिल्लीः हेल्थ केयर वर्कर्स मौत के मामले में 24 घंटे के अंदर देनी होगी जानकारी

दिल्ली के कोरोना अस्पताल में ड्यूटी के दौरान मरने वाले हेल्थ केयर वर्कर्स की विस्तृत रिपोर्ट संबंधित अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर को अब 24 घंटे के अंदर रेवेन्यू डिपार्टमेंट को सौंपनी होगी, ताकि पीड़ित परिवार को सहायता राशि देने में कोई विलंब ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details