- देश में पिछले 24 घंटे में 2,17,353 लोग हुए कोरोना संक्रमित, 1,185 मौतें
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,17,353 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,42,91,917 हुई. 1,185 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,74,308 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 15,69,743 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,25,47,866 है.
- सीबीआई के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा का निधन
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा का शुक्रवार सुबह यहां निधन हो गया और माना जा रहा है कि उनकी मृत्यु कोविड-19 के कारण हुई. वरिष्ठ अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
- स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने एम्स पहुंचे डॉ हर्षवर्धन
देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन एम्स पहुंचे हैं. इस दौरान हर्षवर्धन ने वहां पहुंचकर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
- दिल्ली में आज रात से वीकेंड कर्फ्यू
राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार को कम करने के लिए आज से वीकेंड कर्फ्यू समेत कई अन्य पाबंदियां लग जाएंगी. बता दें, गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना संक्रमण के हालात को लेकर उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री के अलावा दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.
- राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना के 4717 बेड खाली
दिल्ली में कोरोना काल का कहर जारी है जिसके मद्देनजर सरकार अपने स्तर पर मरीजों की स्वास्थ्य सेवाओं को संबल करने में लगी हुई है, जिसके तहत अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाई गई है. गुरुवार शाम 5 बजे तक दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना के कुल 15,358 बेड मौजूद है, जिनमे से 10,641 बेड पर मरीज है वहीं 4,717 बेड खाली है.
- दिल्ली: 20 फीसदी के पार हुई संक्रमण दर, 24 घंटे में आए 16,699 केस