दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, किसान और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

टॉप 10 न्यूज
टॉप 10 न्यूज

By

Published : Feb 11, 2021, 11:15 AM IST

  • LIVE : राज्य सभा में पूर्वी लद्दाख की वर्तमान स्थिति पर रक्षा मंत्री ने दिया बयान

राजनाथ सिंह ने कहा कि पिछले साल सितंबर में एक विस्तृत वक्तव्य में चीन के साथ जारी गतिरोध को लेकर संसद में जानकारी दी गई थी. उन्होंने बताया कि चीन की घुसपैठ की कोशिशों को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया था. उन्होंने कहा कि भारत की सीमा की रक्षा कर रहे सैनिकों को नमन. चीन द्वारा पिछले वर्ष अप्रैल-मई, 2020 के दौरान भारी मात्रा में सशस्त्र बल और गोला बारूद जमा किए गए थे. चीन ने कई बार ट्रांसग्रेशन की भी कोशिश की थी.

  • पंडित दीनदयाल की 53वीं पुण्यतिथि, सांसदों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक कार्यक्रम में भाजपा सांसदों को संबोधित करेंगे. भाजपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जारी सूचना के मुताबिक पीएम मोदी सुबह 11 बजे संबोधित करेंगे.

  • पीएम मोदी ने कहा- आंदोलनजीवी लोकतंत्र के लिए खतरा

प्रधानमंत्री मोदी ने लोक सभा में कहा, किसान आंदोलन को मैं पवित्र मानता हूं. भारत के लोकतंत्र में आंदोलन का महत्व है, लेकिन जब आंदोलनजीवी पवित्र आंदोलन को अपने लाभ के लिए अपवित्र करने निकल पड़ते हैं तो क्या होता है ?

  • राज्य सभा में पीएम मोदी ने सुनाई जिस परिवार की कहानी, सुनिए उन्हीं की जुबानी

15 साल पहले हुई एक घटना के जिक्र ने न सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गुलाम नबी आजाद की आंखों में आंसू ला दिए, बल्कि गुजरात का वह परिवार भी आंसुओं के सैलाब में डूब गया, जिन्होंने अपने सदस्यों को खो दिया था. वे लोग 2006 में आतंकी हमले में मारे गए थे. ईटीवी भारत ने उनके परिवार से विशेष बातचीत की.

  • अमित शाह का असम दौरा, कोच शाही वंशज अनंत राय से करेंगे भेंट

असम में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को असम के गुवाहाटी पहुंचे. जानकारी अनुसार गृह मंत्री बोंगाईगांव में कोच शाही वंशज अनंत राय से मिलने जाएंगे.

  • नेशनल हेराल्ड केस: राऊज एवेन्यू कोर्ट में आज होगी सुनवाई

नेशनल हेराल्ड मामले में आज दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट सुनवाई करेगी. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने कांग्रेस नेता स्व. मोतीलाल वोरा के खिलाफ केस खत्म करने का आदेश दिया था.

  • दिल्ली में निगम उपचुनाव का शोर, फिर क्यों लगा रही AAP पंजाब और गुजरात में जोर

दिल्ली में अभी निगम उपचुनाव का शोर है लेकिन आम आदमी पार्टी दिल्ली से ज्यादा पंजाब, गुजरात और उत्तर प्रदेश के निकाय और पंचायत चुनाव में अपना जोर लगा रही है.

  • नॉर्थ एमसीडी के बजट सत्र में हंगामा, मेयर बोले-अराजकता फैलाना चाहती है आप

नॉर्थ एमसीडी सदन में जमकर हंगामा हुआ. आप विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी को सदन से मार्शलों ने घसीट कर बाहर निकाल दिया. जिसके बाद उन्होंने कहा कि हम उनके भ्रष्टाचार का खुलासा कर रहे थे, जिससे उन्हें मिर्ची लग गई.

  • दिल्ली कांग्रेस ने लॉन्च किया #JoinCongressSocialMedia कैम्पेन

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में सोशल मीडिया कैम्पेन, #JoinCongressSocialMedia लॉन्च किया.

  • दिल्ली: कई इलाकों में घना कोहरा, विजिबिलिटी काफी कम हुई

दिल्ली के कई इलाकों में घना कोहरा दिखाई दिया है. दक्षिणी दिल्ली के मुंडका में विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. इसके अलावा दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में शीतलहर की वजह से सर्दी भी बढ़ी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details