दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM - Ghazipur border

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, किसान और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

Big news of Delhi till 11 AM
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM

By

Published : Feb 5, 2021, 11:08 AM IST

  • HC: अनुराग ठाकुर और दूसरे बीजेपी नेताओं के खिलाफ हेट स्पीच के मामले में सुनवाई आज

दिल्ली उच्च न्यायालय में अनुराग ठाकुर और अन्य भाजपा नेताओं के खिलाफ अभद्र भाषा को लेकर सीपीएम नेता वृंदा करात की दायर याचिका खारिज करने के ट्रायल कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुनवाई करेगा...

  • बजट पर बोले किसान: किसानों के लिए महज की गई है घोषणाएं, नहीं मिलेगा कोई लाभ

केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए बजट को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने गांव में पहुंचकर जब किसानों से बातचीत की तो उनका कहना है कि इस बजट से किसानों को कोई भी फायदा नहीं होने वाला है...

  • दो महीने में लूट लिए एक दर्जन एटीएम, पकड़ा गया मेवाती बदमाश

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एटीएम लूटने वाले एक मेवाती गैंग का पर्दाफाश करते हुए उसके एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान लियाकत उर्फ लक्का के रूप में की गई है...

  • दिल्ली में FSL मोबाइल फॉरेंसिक यूनिट की शुरुआत, इन 6 रेंज में बनी टीम

गृह मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को दिल्ली में FSL मोबाइल फॉरेंसिक यूनिट की शुरुआत की. एफएसएल निदेशक दीपा वर्मा ने मोबाइल फॉरेंसिक क्राइम सीन यूनिट के गठन पर कहा कि घटनास्थल पर पहुंचने के लिए अब कम समय लगा करेगा...

  • ग्रेटा थनबर्ग का FIR में नाम नहीं, 'टूल किट' के लेखकों पर केस दर्ज : दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस ने ग्रेटा थनबर्ग के खिलाफ FIR दर्ज किए जाने की खबर का खंडन किया है. बता दें, ग्रेटा थनबर्ग ने किसान आंदोलन को लेकर बुधवार को ट्वीट किया था. जिसके बाद से भारत में काफी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली. पढ़ें विस्तार से...

  • दिल्ली में अब 1200 से भी कम सक्रिय कोरोना मरीज, 24 घंटे में 158 केस

दिल्ली में अब कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या अब 1200।से भी कम हो गई है, वहीं सक्रिय मरीजों की दर पहली बार 0.18 फीसदी है, जबकि रिकवरी दर 98.1 फीसदी पर पहुंच गई है. कोरोना संक्रमण दर अभी 0.24 फीसदी है...

  • कोरोना वैक्सीन लगवाने से पहले इन बातों का रखें खास ध्यान

दिल्ली सरकार ने कोरोना टीकाकरण की धीमी रफ्तार को ध्यान में रखते हुए 4 दिन से बढ़ाकर अब 6 दिन कर दिए हैं. वहीं दिल्ली में अब तक 40 फ़ीसदी स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लग चुका है...

  • संसद में अमित शाह से मिले दिल्ली पुलिस कमिश्नर और एनएसए अजीत डोभाल

दिल्ली पुलिस कमिश्नर एस.एन. श्रीवास्तव और एनएसए अजीत डोभाल ने संसद पहुंचकर गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की...

  • गाजीपुर बॉर्डर: फिर जी उठा आंदोलन, राशन लेकर पहुंचे हजारों किसान

एक बार फिर गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन शुरू हो गया है. ऐसे में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आह्वान के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से हजारों की संख्या में किसान अपने साथ राशन लेकर गाजीपुर बॉर्डर पहुंच रहे हैं...

  • मेंटल हेल्थकेयर एक्ट को लेकर आज होगी दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई

दिल्ली हाईकोर्ट आज मेंटल हेल्थकेयर एक्ट के प्रावधानों को लागू करने के कोर्ट के आदेश का पालन नहीं करने के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करेगा...

ABOUT THE AUTHOR

...view details