दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM - Terrorists killed in encounter in Shopian

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, कहां लॉकडाउन के बीच जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

big news of delhi till 11 AM
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM

By

Published : Dec 26, 2020, 10:58 AM IST

  • शाह का तीन दिवसीय पूर्वोत्तर दौरा, असम पहुंचे गृह मंत्री

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूर्वोत्तर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. शाह शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात गुवाहटी पहुंचे. मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने उनका एयरपोर्ट पर स्वागत किया.

  • जब तक नरेंद्र मोदी की सरकार है, किसानों की जमीन कार्पोरेट के हाथों में नहीं जाएगी: शाह

दक्षिणी दिल्ली के किशनगढ़ गांव में किसान कानून के समर्थन में दिल्ली देहात के गांवों द्वारा आयोजित किसान सम्मेलन में गृह मंत्री अमित शाह का दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता, दक्षिणी दिल्ली सांसद रमेश बिधूड़ी व ग्राम पंचायतों के सदस्यों ने भव्य स्वागत किया.

  • किसान संगठनों की बैठक आज, सरकार से संवाद फिर से शुरू होने के संकेत

केंद्र के नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान यूनियनों ने बातचीत के लिए सरकार की नई पेशकश पर विचार के लिए शुक्रवार को बैठक की. संगठनों में से कुछ ने संकेत दिया कि वे मौजूदा गतिरोध का हल खोजने के लिए केंद्र के साथ बातचीत फिर से शुरू करने का फैसला कर सकते हैं.

  • राजधानी में जारी है ठिठुरन, तापमान के और अधिक गिरने की आशंका

राजधानी दिल्ली में ठंड की ठिठुरन लगातार जारी है. कोरोना महामारी के बीच एक तरफ जहां लगातार गिरते न्यूनतम तापमान के चलते लोगों को सर्दी अधिक महसूस हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ बाहर प्रदूषण का स्तर लगातार खतरनाक श्रेणी में बना हुआ है. मौसम विभाग का कहना है कि मौजूदा समय में सर्दियों से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.

  • 2020 राउंडअप : इन बड़े प्रदर्शनों, दंगों और घोटालों का गवाह बना ये साल

पूरी दुनिया ने वर्ष 2020 में कोरोना वायरस जैसी अभूतपूर्व वैश्विक महामारी का सामना किया, जिसने सभी प्रमुख सार्वजनिक गतिविधियों को बाधित किया. अमेरिका के बाद कोरोना महामारी से दूसरा सबसे प्रभावित देश भारत ही रहा है, जहां देश ने एक सबसे सख्त लॉकडाउन देखा.

  • कृषि कानून : JDU के मन में क्या है? संसद में समर्थन, सड़क पर नहीं मिल रहा 'साथ'

पूरे देश में किसानों का आंदोलन हो रहा है. बिहार में बीजेपी की प्रमुख सहयोगी जदयू किसान बिल का समर्थन किया है. लेकिन बीजेपी के साथ किसी भी किसान बिल के समर्थन में आयोजित कार्यक्रम में जेडीयू के कार्यकर्ता नहीं दिख रहे हैं.

  • जम्मू कश्मीर : शोपियां में मुठभेड़ में आतंकी ढेर, दो जवान घायल

जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और अज्ञात आतंकवादियों के बीच हुई एक मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया, जबकि दो जवान घायल हो गए. यह जानकारी पुलिस ने दी.

  • नए कृषि कानूनों से होगा किसानों को फायदा: मीनाक्षी लेखी

प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को किसानों से मन की बात की है. इस दौरान दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बीजेपी के नेता मौजूद रहे. वहीं नई दिल्ली लोकसभा सीट के कोटला-मुबारकपुर में सांसद मीनाक्षी लेखी मौजूद रहीं.

  • दिल्ली: घटकर 0.88 फीसदी हुई संक्रमण दर, रिकवरी दर पहली बार 97.15 फीसदी

बीते दिन हजार से ज्यादा मामले सामने आने के बाद आज फिर दिल्ली में कोरोना के नए केस हजार से कम हैं. वहीं, कोरोना संक्रमण दर में भी बीते दिन की तुलना में कमी आई है और अब यह 0.88 फीसदी हो गई है.

  • कोरोना काल में ऑनलाइन टीचिंग की शुरुआत, जाने क्या क्या रही परेशानियां?

कोविड 19 के चलते पूरी दुनिया मानो थम सी गई. वहीं शैक्षणिक संस्थान भी इससे अछूते नहीं रहे. स्कूल बंद हुए और बच्चे घरों में सिमट गए. लगा मानो फुलवारी से सारे फूल चुन लिए गए हों. लेकिन कहते हैं न कि आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है और सचमुच यही हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details