पीएम मोदी आज बंगाल के लोगों के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये विशेष शुभेच्छा संदेश जारी करेंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
आज राजस्थान के पोखरण में डीआरडीओ की एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल 'नाग' का सफलतापूर्वक अंतिम ट्रायल सफल हुआ.
कोरोना से देश मजबूती के साथ लड़ रहा है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के55,838मामले सामने आने के बाद देश में पॉजिटिव मामलों की संख्या 77,06,946हो गई है. वहीं बीते 24 घंटे में 702लोगों की जान गई, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,16,616हो गई है. बीते 24 घंटों में 24,278की कमी के साथ सक्रिय मामले 7,15,812हुए. वहीं ठीक होने वालों की संख्या 79,415रही, जिसके बाद कुल 68,74,518मरीज स्वस्थहो चुके हैं.
कड़कड़डूमा कोर्ट आज दिल्ली दंगों के आरोप में जेल में बंद ताहिर हुसैन की तीन जमानत अर्जियों पर फैसला सुनाएगा. कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें खत्म होने के बाद पिछले 21 अक्टूबर को फैसला सुरक्षित रख लिया था.
उमर खालिद की आज यूएपीए के तहत दर्ज मामले में कड़कड़डूमा कोर्ट में पेश किया जाएगा. आज उमर खालिद की न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म हो रही है.