दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM - rajdhani top 10 news

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, कहां कहां हुआ अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

big news of delhi till 11 AM
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM

By

Published : Oct 13, 2020, 10:58 AM IST

  • 24 घंटों में 55,342 नए मामले, अब तक 62,27,296 लोग स्वस्थ

भारत में कोविड-19 के55,342नए मामले सामने आने के बाद मंगलवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 71लाख से अधिक हो गई. इस जानलेवा बीमारी से अब तक 62,27,296स्वस्थ हो चुके हैं.

  • दिल्ली कोरोना: 24 घण्टे में सामने आए 1849 केस, 40 मरीजों की मौत

दिल्ली में कोरोना रिकवरी दर 91 फीसदी के पार हो गई है, वहीं कोरोना संक्रमण दर 5.14 फीसदी है, जबकि कोरोना से हो रही मौत की दर घटकर 1.87 फीसदी पर पहुंच गई है.

  • जॉनसन एंड जॉनसन ने रोका कोरोना वैक्सीन का ट्रायल, ये है वजह

कोरोना वैक्सीन के ट्रायल में भाग ले रहे एक शख्स में किसी अस्पष्ट बीमारी के संकेत मिलने के बाद वैक्सीन ट्रायल पर रोक लगा दी गई है.

  • अरविंद केजरीवाल एक एजुकेटेड नक्सलाइट- रमेश बिधूड़ी

दक्षिण दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है. सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे कर्मचारियों की मौत को लेकर उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल को एक एजुकेटेड नक्सलाइट बताया.

  • सैन्य वार्ता में भारत ने कहा- सैनिकों को जल्द पीछे हटाए चीन

भारत-चीन सीमा विवाद छठे महीने में प्रवेश कर चुका है और विवाद का जल्द समाधान होने के आसार कम ही नजर आते हैं, क्योंकि भारत और चीन ने बेहद ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लगभग एक लाख सैनिक तैनात कर रखे हैं, जो लंबे गतिरोध में डटे रहने की तैयारी है.

  • AAP के प्रदर्शन पर महामारी एक्ट के तहत FIR दर्ज, शामिल हुए थे CM केजरीवाल

सोमवार को आम आदमी पार्टी द्वारा कृषि कानूनों के विरोध में किए गए प्रदर्शन पर दिल्ली पुलिस ने महामारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. बता दें कि इस प्रदर्शन में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए थे.

  • एमजे अकबर की आपराधिक मानहानि के मामले पर सुनवाई आज

पूर्व मंत्री एमजे अकबर की ओर से पत्रकार प्रिया रमानी के खिलाफ दायर मानहानि के मामले में दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट आज सुनवाई करेगा.



आईएस से संबंध रखने के मामले में दस आरोपियों की सजा की अवधि पर सुनवाई आज

देश में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए युवाओं को रिक्रूट करने के मामले में दोषी करार दिये गए 10 आरोपियों को सजा की अवधि के मामले पर पटियाला हाउस कोर्ट आज सुनवाई करेगा.

  • कोरोना के लेकर सख्त हुई दिल्ली पुलिस, चालान काटने के साथ-साथ वितरित किए मास्क

रोजाना दिल्ली में कोरोना के लगभग 2000 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में दिल्ली पुलिस अभी भी कोरोना वायरस को लेकर सख्ती बरत रही है. जिसके चलते ना सिर्फ कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के चालान काट रही है, बल्कि उन्हें मास्क भी वितरित कर रही है.

  • टू-जी स्पेक्ट्रम मामले पर आज भी जारी रहेगी सुनवाई

सीबीआई और ईडी ने ए राजा औऱ कनिमोझी समेत सभी 19 आरोपियों को बरी करने के ट्रायल कोर्ट के फैसले को चुनौती दी है. 25 मई 2018 को कोर्ट ने पूर्व केंद्रीय मंत्री ए राजा और कनिमोझी समेत सभी आरोपियों को नोटिस जारी किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details