पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था, 'भारत एक प्राचीन देश है, लेकिन एक युवा राष्ट्र है; और हर युवा की तरह हममें भी अधीरता है. मैं भी युवा हूं और मेरा भी एक सपना है. मैं ऐसे भारत का सपना देखता हूं जो मानवता की सेवा में मजबूत, स्वतंत्र, आत्मनिर्भर और दुनियाभर के देशों में अग्रणी हो.'
- पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के फेफड़ों में संक्रमण, हालत और बिगड़ी
देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में भर्ती हैं. अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति के स्वास्थ्य में गिरावट जारी है. अस्पताल ने बताया कि उनके फेफड़ों में संक्रमण हो गया है, जिसके बाद हालत और बिगड़ गई है.
- किराड़ी: हिंद विहार में झुकी 4 मंजिला इमारत, खाली कराया गया
दिल्लीवासियों के लिए मानसून हर साल कई मुसीबतें लेकर आता है. ऐसी ही मुसीबत किराड़ी के हिंद विहार इलाके में देखने को मिली. जहां जलभराव के कारण गुरुवार को एक चार मंजिला मकान झुक गया.
- बारिश के कारण पार्क में जलभराव, स्थानीय लोग परेशान
खेड़ा इलाके में स्थित पार्क में बारिश के कारण होने वाले जलभराव से, इलाके में रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही पार्क में सैर करने वाले लोगों का पार्क में जाना बंद हो गया है.
- जो था ऑफिस का केयरटेकर वही निकला चोर, 7 लाख 76 हजार बरामद
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि 18 अगस्त को शिकायतकर्ता ने बताया था कि वे कंप्यूटर नेटवर्किंग संबंधित काम करते हैं और उनके ऑफिस से ₹8 लाख रुपये गायब हुए हैं.