दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM - दिल्ली मेट्रो अपडेट

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, कहां लॉकडाउन के बीच जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

big news of delhi till 10 am
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 10 AM

By

Published : Sep 7, 2020, 10:45 AM IST

Updated : Sep 7, 2020, 11:14 AM IST

  • दिल्ली मेट्रो का लॉकडाउन खत्म, न फैले कोरोना संक्रमण स्टेशनों पर की गई तैयारी

साढ़े पांच महीने के लंबे इंतजार के बाद सोमवार को सुबह सात बजे से दिल्ली मेट्रो का परिचालन शुरू हो गया है. आज और कल सिर्फ यलो लाइन (समयपुरी बादली से हुडा सिटी सेंटर) पर ही मेट्रो का परिचालन होगा.

  • 37.7 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा हुआ टेंपरेचर तो एक्वा रूट पर नहीं मिलेगी मेट्रो

एनएमआरसी (NMRC) ने सुबह 7 से 11 और शाम 5 से 9 बजे तक मेट्रो चलाने का निर्णय लिया है. यात्रियों की संख्या बढ़ने पर धीरे-धीरे मेट्रो संचालन का टाइम बढ़ाने का निर्णय लिया जाएगा.

  • गुरुग्राम: करीब 5 महीने बाद फिर दौड़ी मेट्रो, यात्रा से पहले जान लें नए नियम

कोरोना महामारी की वजह से साइबर सिटी में 169 दिनों यानी करीब 5 महीने से से मेट्रो सेवा बंद है. सोमवार, सात सितंबर यानी आज से गुरुग्राम में एक बार फिर से मेट्रो सेवा की शुरुआत हो चुकी है.

  • जहांगीरपुरी: मेट्रो शुरू होने से यात्रियों में खुशी, कोरोना नियमों के साथ हो रही एंट्री

दिल्ली की लाइफलाइन मानी जाने वाली दिल्ली मेट्रो 169 दिन बाद आज से शुरू हो गई है. यात्रियों में मेट्रो के शुरू होने से काफी खुशी नजर आई. ऐसा ही जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन में देखने को मिला.

  • 72 दिनों के बाद दिल्ली में कोरोना तीन हजार के पार, 24 घंटे में 29 मौत

राजधानी दिल्ली में कोरोना बीते 72 दिनों के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुका है. संक्रमण की दर 9.03 फीसदी हो गई है, वहीं रिकवरी रेट घटकर 86.69 फीसदी हो चुकी है, जबकि सक्रिय मरीजों की दर 10.92 फीसदी हो गई है.

  • देश के चार शहरों में मेट्रो सेवाएं बहाल, यहां जानिए यात्रा से जुड़ी जरूरी बातें

कोरोना महामारी के कारण देशभर में लगाए गए लॉकडाउन में चरणबद्ध तरीके से रियायत दी जा रही है. ढील दिए जाने की इसी कड़ी में 'अनलॉक-4' के तहत आज से देश के चार शहरों- दिल्ली, हैदराबाद, लखनऊ और बेंगलुरु में मेट्रो ट्रेन की सेवाएं दोबारा शुरू हो गई हैं.

  • फ्रांसीसी मैगजीन ने फिर छापा पैगंबर मोहम्मद पर विवादित कार्टून, पुरानी दिल्ली में हुआ विरोध प्रदर्शन

पुरानी दिल्ली की संस्था मुस्लिम सहर फाउंडेशन ने चार्ली हेब्दों की कॉपियां जला कर विरोध प्रदर्शन किया. फाउंडेशन ने मैगजीन के एक कार्टून पर नाराजगी जताते हुए.

  • अंगदान के लिए AIIMS ORBO ऑफिसर का जागरूकता अभियान

एम्स के ऑर्गन रिट्रीवल बैंकिंग ऑर्गेनाइजेशन डिपार्टमेंट (ओर्बो ) मेडिकल सोशल वेलफेयर ऑफिसर राजीव मैखुरी ने साइकिल यात्रा के अलावा एक टी-शर्ट सिग्नेचर कैंपेन भी शुरू किया है.

  • रोहिणी: AAP विधायक ने सेक्टर-24 का किया निरीक्षण, लोगों की जानी समसयाएं

कोरोना काल में लागू हुए अनलॉक के चौथे चरण में कई रियायतें सरकार ने दी हैं. इसी बीच अब जनप्रतिनिधि जनता के बीच पहंच रहे हैं. ऐसा ही दिल्ली के बवाना विधानसभा में दिखा. जहां 'आप' विधायक जय भगवान उपकार ने रोहिणी सेक्टर-24 का निरीक्षण किया और लोगों की समसयाएं जानी.

  • जैतपुर: चोरी के आरोप में जीजा-साला गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में ज्वेलरी बरामद

दिल्ली की जैतपुर थाने की पुलिस टीम ने चोरी के आरोप में जीजा-साले की जोड़ी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के साथ 5 मामले सुलझाने का दावा किया है. इनके पास से बड़ी मात्रा में ज्वेलरी बरामद हुई है.

Last Updated : Sep 7, 2020, 11:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details