दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @1 pm - दिल्ली की 10 बड़ी खबरें

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, किसान और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

Big news of delhi till 1  PM
10 बड़ी खबरें

By

Published : Jan 30, 2021, 1:14 PM IST

  • इसरायल दूतावास धमाके की जैश-ए-उल-हिन्द ने ली जिम्मेदारी

जैश-ए-उल-हिन्द आतंकी संगठन ने दावा किया है कि इसरायल दूतावास के पास धमाका उसने किया है. स्पेशल सेल दावे की जांच में जुट गई है.

  • दिल्ली ब्लास्ट के बाद एनसीआर में हाई अलर्ट, होटलों पर विशेष निगरानी

दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद एनसीआर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. डीएम और एसएसपी ने शाम के समय किसान धरना स्थल से लेकर,दिल्ली यूपी बॉर्डर का जायजा लिया. एसपी सिटी का कहना है कि सभी जगह पर चेकिंग बढ़ाई गई है.

  • दिल्ली ब्लास्टः चिट्ठी में सामने आया इरान का कनेक्शन, ब्लास्ट को बताया ट्रेलर

इजराइल दूतावास के सामने हुए ब्लास्ट मामले में दिल्ली पुलिस को मौके से मिले पत्र में इरानी कनेक्शन का खुलासा हुआ है. इसे लेकर आगे छानबीन की जा रही है.

  • ट्रैक्टर रैली में हिंसा के लिए पहले से मिले थे आदेश, वायरलेस छीनने वाले आरोपी का खुलासा

26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस से वायरलेस सेट छीनने के आरोपी ने खुलासा किया है कि परेड में हिंसा करने के लिए पहले से ही आदेश मिले थे.

  • मौसम: शीतलहर करेगी परेशान, घने कोहरे की भी हो सकती है वापसी

प्रादेशिक मौसम केंद्र की भविष्यवाणी की माने तो शनिवार और रविवार इलाकों में न्यूनतम तापमान 3-4 डिग्री के आस पास दर्ज किया जा सकता है. साथ ही सुबह-सुबह कोहरा भी देखने को मिल सकता है.

  • महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि, राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने किया नमन

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा आज के दिन हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम उनके दिखाए गए रास्ते का अनुसरण करें, आज हमें उन लोगों को भी याद करना चाहिए जिनकी वजह से हमें लोकतांत्रिक राष्ट्र मिला.

  • प्रीत विहार: ACP ने ETV भारत से की बात, बताया- ट्रैक्टर रैली में कैसे हुई हिंसा

एसीपी ने कहा कि इस पूरे घटना की जिम्मेदारी किसान नेताओं की है क्योंकि उनके ही आग्रह पर पुलिस की तरफ से परमिशन दिया गया था. इस दौरान जो भी घटना घटी उसके लिए किसान नेता जिम्मेदार है और इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

  • दिल्ली के होटल और बैंक्वेट कारोबारियों ने स्वास्थ्य मंत्री से की मुलाकात, रखी अपनी मांग

बैंक्वेट फेडरेशन और तमाम होटल कारोबारियों ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से मुलाकात की. कारोबारियों का कहना है कि जब राजधानी में कोरोना की स्थिति बेहतर हो रही है, तो होटल और बैंक्वेट के कारोबार को भी राहत दी जानी चाहिए.

  • गाजियाबाद: कौशांबी थाने पर किसानों का धरना जारी, रातभर बैठे रहे किसान

कौशांबी थाने पर दो विधायकों के बयान को लेकर किसान धरने पर बैठे हैं. उनकी मांग है कि दोनों विधायकों के खिलाफ FIR दर्ज की जाए.

  • उर्दू अकादमी ने परंपरा को रखा कायम, विरोध के बाद भी मुशायरा का आयोजन

दिल्ली उर्दू अकादमी की ओर से हिंदी भवन ITO पर मुशायरा जश्न ए जम्हूरियत का आयोजन किया गया. ये पहली बार है जब मुशायरा जश्न ए जम्हूरियत इतने छोटे स्तर पर कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details