दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

यहां देखें दिल्ली की 10 बड़ी खबरें - दिल्ली की बड़ी खबरें

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, कहां लॉकडाउन के बीच जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

big-news-of-delhi-till-1-pm
यहां देखें दिल्ली की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Dec 29, 2020, 1:22 PM IST

दिल्ली सरकार: चुनाव, दंगे और फिर कोरोना... इन तीन शब्दों के इर्द गिर्द गुजर गया साल

साल 2020 अब खत्म होने को है. ऐसे में जब हम बीत रहे साल के पन्ने पलटते हैं, तो दिल्ली सरकार के लिए यह साल तीन शब्दों के इर्द-गिर्द सिमटता दिखता है, चुनाव, दंगा और कोरोना.

गाजियाबाद: खराब श्रेणी में प्रदूषण स्तर, लोनी का AQI पहुंचा 261

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. गाजियाबाद में एयर क्वालिटी इंडेक्स 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया है. गाजियाबाद के लोनी इलाके का आज एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 261 दर्ज किया गया.

सावधान दिल्लीवासी ! शीतलहर का कहर जारी, आगे और बढ़ेगी ठंड

देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों ठंड का कहर जारी है. कोहरे और गिरते तापमान के बीच शीतलहर का असर दिल्ली पर साफ देखा जा सकता है. बढ़ती ठिठुरन से अभी भी राहत मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं. आलम यह है कि पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के आज बीते दिन सोमवार के मुकाबले कहीं अधिक ठिठुरन है.

  • दिल्ली सरकार: चुनाव, दंगे और फिर कोरोना... इन तीन शब्दों के इर्द गिर्द गुजर गया साल

साल 2020 अब खत्म होने को है. ऐसे में जब हम बीत रहे साल के पन्ने पलटते हैं, तो दिल्ली सरकार के लिए यह साल तीन शब्दों के इर्द-गिर्द सिमटता दिखता है, चुनाव, दंगा और कोरोना. दिल्ली के लिए तमाम नए वादों के साथ अरविंद केजरीवाल ने 16 फरवरी को तीसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी.

  • मौसम: पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर दिल्ली में शुरू! आज से बढ़ेगी ठंड

दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक रिकॉर्ड किया जा सकता है. बता दें कि पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर दिल्ली के इलाकों में दिखना शुरू हो गया है. मौसम विभाग का कहना है कि आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक रिकॉर्ड किया जा सकता है.

  • पीएम मोदी आज ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के नए खंड का करेंगे उद्घाटन

पीएम मोदी आज पूर्वी समर्पित मालवहन गलियारा के 'न्यू भाऊपुर- न्यू खुर्जा' खंड का उद्घाटन करेंगे. पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद डा. महेश शर्मा ने कहा गलियारे के शुरू होने से क्षेत्र को बहुत लाभ होगा. प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान में पहले कहा गया था कि इस गलियारे का 351 किलोमीटर लम्बा न्यू भाऊपुर- न्यू खुर्जा खंड उत्तर प्रदेश में स्थित है और इसे 5,750 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है.

  • पहले कोरोना का वार, अब महंगाई की मार, LPG के बढ़े दामों ने बिगाड़ा बजट

कोरोना के बीच आई मंदी की मार झेल रहे लोगों के बजट को अब घरेलू गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों ने बिगाड़ दिया है. बात की जाए अगर दिसंबर महीने की ही तो 15 दिनों में सीधा LPG के दाम सीधे 100 रुपए तक महंगे हुए हैं. बता दें, नवंबर महीने में जो सिलेंडर 594 रुपए में बुक हो रहा था, उसकी कीमत 694 रुपए तक पहुंच गई.

  • IGI एयरपोर्ट पर लगा पैसेंजर ट्रैकिंग सिस्टम, यात्रियों को लंबी कतारों से मिलेगी मुक्ति

इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पर हवाई यात्रा के लिए पहुंचने वालों को लंबी कतारों में नहीं लगना होगा. इसके लिए एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर जोविस पैसेंजर ट्रैकिंग सिस्टम (पीटीएस) इंस्टॉल किया गया है.

  • SFI से जुड़े छात्रों ने JNU गेट पर स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन किया

स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के छात्रों ने संगठन के 50 साल पूरे होने पर जेएनयू गेट पर स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन किया. जहां छात्रों द्वारा किसानों को समर्थन में और सरकार के विरोध में नारे लगाए गए. साथ ही एसएफआई के झंडे को हर तरफ लगाया गया.

  • दिल्लीः रैन बसेरा चलाने वाले एनजीओ पर लग रहा भ्रष्टाचार का आरोप

कड़कड़ाती सर्दी में दिल्ली सिकुड़ रही है. शीतलहर में फुटपाथ पर से बेघरों को रैनबसेरे में लाने वाले केयर टेकर और बचावकर्मी को एनजीओ संचालक सैलरी के लिए आठ-आठ आंसू रुलवा रहा है. दिल्ली सरकार को दिखाने के लिए सैलरी अकाउंट में डालकर निकाल भी ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details