दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 1 PM - जम्मू-कश्मीर

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, कहां कहां हुआ अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

big news of delhi till 1 pm
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 11AM

By

Published : Oct 7, 2020, 1:03 PM IST

Updated : Oct 7, 2020, 1:13 PM IST

  • शाहीन बाग केस : बिना कोर्ट की प्रतीक्षा हटवाएं सार्वजनिक स्थानों से कब्जा

सुप्रीम कोर्ट ने शाहीन बाग विरोध के मद्देनजर दिशा-निर्देश और विरोध के अधिकार की मांग करने वाली याचिका पर कोर्ट ने सुनवाई की.

  • सुशांत केस : रिया को मिली सशर्त जमानत, शोविक की अर्जी खारिज

विशेष एनडीपीएस अदालत द्वारा रिया और शोविक की न्यायिक हिरासत बढ़ाए जाने के एक दिन बाद आज बंबई उच्च न्यायालय अपना फैसला सुनाया. कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती को सशर्त जमानत दे दी है. वहीं मिरांडा और दीपेश को भी जमानत मिल चुकी है. पढ़ें विस्तार से...

  • उप्र सरकार ने जांच के लिए एसआईटी को दस दिन और दिए

हाथरस कांड की जांच के लिए गठित एसआईटी को यूपी सरकार ने 10 दिन का अतिरिक्त समय दिया है. एसआईटी को आज सरकार को जांच रिपोर्ट सौंपनी थी. बता दें, प्रदेश सरकार ने गृह सचिव भगवान स्वरूप की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी गठित की थी और सात दिनों में रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए थे.

  • कृषि सुधारक विधेयक किसानों को कर देगा बर्बाद: कीर्ति आजाद

कृषि सुधार विधेयक को लेकर विपक्ष सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर रहा है. इस विधेयक को किसानों के विरुद्ध बता रहा है. कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद ने इस विधेयक को किसानों को बर्बाद कर देने वाला बताया है.

  • लाजपत नगर में भीषण सड़क हादसा, 2 लोगों की मौत

दिल्ली के लाजपत नगर में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कंटेनर और एक होंडा सिटी कार की टक्कर में कार सवार दो लोगों की मौत हुई है.

  • दिल्ली में स्पा खोलने की मांग पर हाईकोर्ट में सुनवाई आज

कोरोना के कारण लगाए गए लॉकडाउन के बाद से ही स्पा को खोलने की इजाजत दिल्ली सरकार ने नहीं दी है. जिसको लेकर स्पा संचालकों ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. जिस पर हाईकोर्ट आज सुनवाई कर सकता है.

  • दिल्ली: 24 घंटे में दर्ज किए गए कोरोना के 2676 नए मामले, 39 की मौत

पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना के 2,676 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जिसके साथ दिल्ली में अब कोरोना मरीजों की कुल संख्या 2 लाख 95 हजार 236 हो गई है.

  • सोशल मीडिया में वायरल हो रहे पीड़िता के भाई और आरोपी के कॉल डिटेल्स

सोशल मीडिया और कई मीडिया वाट्सएप ग्रुप में एक सीडीआर लिस्ट सामने आई है. जिसमें हाथरस मामले में पीड़ित परिवार और मुख्य आरोपी संदीप फोन के जरिए आपस में संपर्क में थे. पीड़ित परिवार और आरोपी के बीच करीब 100 बार फोन पर बातचीत हुई, लेकिन अभी तक इस मामले में अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

  • माइनस 20 डिग्री तापमान में भी चीन को चुनौती दे रहे हमारे जांबाज

विवादित भारत-चीन सीमा से लगी हिमालय की महत्वपूर्ण पर्वत चोटियों पर तापमान घटकर माइनस 20 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है, जिससे इन इलाकों में तैनात दोनों पक्षों के हजारों सैनिकों के सामने नई चुनौतियां खड़ी हो गई हैं.

जम्मू-कश्मीर : शोपियां में दो आतंकी ढेर

शोपियां जिले के सुगन इलाके में कल सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें जवानों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है.

Last Updated : Oct 7, 2020, 1:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details