प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश (Narendra modi) के 75वें स्वतंत्रता दिवस ((Independence day) के अवसर पर आज लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराएंगे और राष्ट्र को संबोधित करेंगे. इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. ऐसा पहली बार होगा कि समारोह स्थल पर भारतीय वायु सेना के दो हेलीकॉप्टर पुष्प वर्षा करेंगे.
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर देश भर के किसान अपने घर, ट्रैक्टर, खेत -खलिहान में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराएंगे.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को संबोधित किया. इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath kovind) ने राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में चाय पर टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympic) में हिस्सा लेने वाले भारतीय दल की मेजबानी की. इस दौरान टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ी भी मौजूद रहे. राष्ट्रपति ने कहा, पूरे देश को हमारे ओलंपियनों पर गर्व है कि उन्होंने देश को गौरवान्वित किया है