नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के वित्त मंत्री मनीष ने आज दिल्ली का बजट पेश किया. इस बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य सहित विभिन्न सेक्टरों को फंड आवंटित किया गया है. शिक्षा क्षेत्र की बात करें तो इसके लिए 16,377 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं . वहीं स्वास्थ्य विभाग के लिए 9934 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
1. फ्री कोरोना वैक्सीन
कोरोना वैक्सीन दिल्ली के हर नागरिक को आसानी से लग सके. इसके लिए दिल्ली में कोरोना वैक्सीन फ्री दी जाएगी. इसके लिए बजट में 50 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.
2. हर नागरिक को हेल्थ कार्ड
दिल्ली के हर नागरिक को स्वस्थ जीवन की गारंटी देने के लिए नागरिक हेल्थ कार्ड बनाया जाएगा. जिसमें उसके स्वास्थ्य की पूरी जानकारी होगी. जिससे बीमारी का सही समय में पता लगाकर उसका इलाज कर सकते हैं.
3. महिलाओं के लिए अलग मोहल्ला क्लिनिक
मोहल्ला क्लिनिक की सफलता के बाद इस बार के बजट में दिल्ली सरकार ने महिलाओं के लिए अगल से मोहल्ला क्लिनिक खोलने का एलान किया है.
4. सहेली समन्वय केंद्र बनाए जाने की घोषणा
इसके लिए आंगनबाड़ी की सहायता ली जाएगी. 4 घण्टे सेंटर चलेगा और उसके बाद स्थानीय महिलाओं के लिए काम करेगा.
5. 2024 तक 25 फीसदी इलेक्ट्रिक वाहन
EV पॉलिसी आने के बाद से 7 हजार नए इलेक्ट्रिक वाहन खरीदे गए हैं. अब तक केवल 0.2 फीसदी ई व्हीकल होता था. पॉलिसी आने के बाद यह बढ़कर 2.2 फीसदी हो गया है. 2024 तक इसकी हिस्सेदारी को 25 फीसदी करने का लक्ष्य रखा गया है.