दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली बजट: केजरीवाल सरकार के वे बड़े फैसले जो बदलेंगे दिल्ली की दशा - Virtual Model School in Delhi

दिल्ली सरकार ने साल 2021-22 के लिए बजट पेश कर दिया है. इसमें शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया गया है.

big-announcements-in-delhi-budget
दिल्ली सरकार का बजट पेश

By

Published : Mar 9, 2021, 4:40 PM IST

Updated : Mar 9, 2021, 10:02 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के वित्त मंत्री मनीष ने आज दिल्ली का बजट पेश किया. इस बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य सहित विभिन्न सेक्टरों को फंड आवंटित किया गया है. शिक्षा क्षेत्र की बात करें तो इसके लिए 16,377 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं . वहीं स्वास्थ्य विभाग के लिए 9934 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

1. फ्री कोरोना वैक्सीन

कोरोना वैक्सीन दिल्ली के हर नागरिक को आसानी से लग सके. इसके लिए दिल्ली में कोरोना वैक्सीन फ्री दी जाएगी. इसके लिए बजट में 50 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.

फ्री कोरोना वैक्सीन

2. हर नागरिक को हेल्थ कार्ड

दिल्ली के हर नागरिक को स्वस्थ जीवन की गारंटी देने के लिए नागरिक हेल्थ कार्ड बनाया जाएगा. जिसमें उसके स्वास्थ्य की पूरी जानकारी होगी. जिससे बीमारी का सही समय में पता लगाकर उसका इलाज कर सकते हैं.

हर नागरिक को हेल्थ कार्ड

3. महिलाओं के लिए अलग मोहल्ला क्लिनिक

मोहल्ला क्लिनिक की सफलता के बाद इस बार के बजट में दिल्ली सरकार ने महिलाओं के लिए अगल से मोहल्ला क्लिनिक खोलने का एलान किया है.

महिलाओं के लिए अलग मोहल्ला क्लिनिक

4. सहेली समन्वय केंद्र बनाए जाने की घोषणा
इसके लिए आंगनबाड़ी की सहायता ली जाएगी. 4 घण्टे सेंटर चलेगा और उसके बाद स्थानीय महिलाओं के लिए काम करेगा.

5. 2024 तक 25 फीसदी इलेक्ट्रिक वाहन

EV पॉलिसी आने के बाद से 7 हजार नए इलेक्ट्रिक वाहन खरीदे गए हैं. अब तक केवल 0.2 फीसदी ई व्हीकल होता था. पॉलिसी आने के बाद यह बढ़कर 2.2 फीसदी हो गया है. 2024 तक इसकी हिस्सेदारी को 25 फीसदी करने का लक्ष्य रखा गया है.

25 फीसदी होंगे ई व्हीकल

6. छात्रों को रोजगार परक शिक्षा

अंग्रेजी सिखाने के लिए अलग से योजना बनाई गई. इसके अलावा बॉडी लैंग्वेज और पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर भी काम किया जाएगा.

छात्रों को रोजगार परक शिक्षा

7. दुनिया का पहला मॉडल स्कूल

वर्चुअल दिल्ली मॉडल स्कूल की शुरुआत होगी. इस स्कूल में चारदीवारी नहीं होगी. यह दुनिया का पहला मॉडल स्कूल होगा. किसी भी हिस्से में रहकर दिल्ली के शिक्षा मॉडल का लाभ उठा सकेंगे.

दिल्ली में वर्चुअल मॉडल स्कूल

8. योग के लिए प्रशिक्षक

दिल्ली की अलग-अलग कॉलोनियों में सरकार की तरफ से ध्यान और योग के प्रशिक्षक उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके लिए 25 करोड़ का बजट रखा गया है.

योग के लिए प्रशिक्षक

9. देशभक्ति कार्यक्रम की शुरुआत

दिल्ली सरकार देशभक्ति पाठ्यक्रम की शुरुआत होगी. इसमें रोजाना एक क्लास देशभक्ति का होगा. ताकि बच्चा एक रेड लाइट तोड़ने पर भी सोचे कि देशभक्ति में दाग लग जाएगा. इसके अलावा कनॉट प्लेस के तिरंगे की तर्ज पर पूरी दिल्ली के आसमान को तिरंगे से सजाने की योजना. पूरी दिल्ली में 500 स्थानों पर बड़े तिरंगे लगाए जाएंगे. इसके लिए अलग से बजट में 45 करोड़ का प्रावधान.

देशभक्ति कार्यक्रम की शुरुआत

10. नए विश्वविद्यालय और स्कूल

टीचर ट्रेनिंग के लिए अलग से यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी. जिसमें दुनिया भर में अच्छे शिक्षक तैयार किए जाएंगे. इसके अलावा दिल्ली लॉ यूनिवर्सिटी खोली जाएगी. साथ ही दिल्ली का अपना सैनिक स्कूल भी होगा. वहीं 100 नए स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बनाने की योजना है.

Last Updated : Mar 9, 2021, 10:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details