दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आतिशी का बड़ा आरोप, बोलीं- केजरीवाल को बदनाम कर खत्म करना चाहती है बीजेपी - दिल्ली सरकार

Delhi Fake Medicine Scam, Big Allegation of Atishi: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि भाजपा केजरीवाल को बदनाम और खत्म करना चाहती है.

आतिशी का बड़ा आरोप
आतिशी का बड़ा आरोप

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 5, 2024, 6:27 PM IST

आतिशी का बड़ा आरोप

नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सियासत जंग जारी है. राष्ट्रीय राजधानी में एक के बाद एक भ्रष्टाचार मामले में घिरी आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को एलजी की सिफारिश के बाद दिल्ली सरकार के अस्पतालों में नकली दवाओं की आपूर्ति मामले में सीबीआई को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है.

वहीं, अब इस मामले को लेकर मंत्री आतिशी ने अब केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पहले लोग सरकारी अस्पतालों में इलाज करवाने के लिए नहीं जाते थे, चाहे गरीब हो या अमीर हो हर कोई प्राइवेट अस्पतालों में जाता था. क्योंकि प्राइवेट अस्पताल में इलाज बेहतर होता है. सरकारी अस्पतालों के बाहर कचरा गंदगी कोई सुविधा नहीं होती थी.

लेकिन, केजरीवाल की सरकार बनने के बाद दिल्ली का स्वस्थ मॉडल सुधर गया. अब लोगों को अच्छा इलाज मुफ्त में मिल रहा है. करोड़ों लोग हर रोज मुफ्त में इलाज करवा रहे हैं. अमीर हो या गरीब हर एक व्यक्ति का मुफ्त में इलाज हो रहा है. सभी टेस्टिंग मोहल्ला क्लीनिक में होती है. लेकिन यह भाजपा के लोगों को पसंद नहीं है. भाजपा आम आदमी पार्टी को रोकने की कोशिश कर रही है.

आतिशी ने कहा कि बीजेपी कितनी भी कोशिश कर ले हम दिल्ली की जनता के लिए कार्य करते रहेंगे. नकली दवाई, मोहल्ला क्लीनिक को अलग-अलग तरह से बीजेपी के लोग बदनाम कर रहे हैं. एमसीडी में 15 सालों तक बीजेपी ने शासन किया और निगम की हालत डिस्पेंसरी कर दी, लेकिन जब आज हमारी सरकार बनी है तो वहां पर भी सुधार हुआ है. मंत्री ने कहा कि भारत दौरे पर जब दिल्ली में दो UN के सेक्रेटरी आए थे. उन्होंने मोहल्ला क्लीनिक की तारीफ की थी. भाजपा के लोग सिर्फ अरविंद केजरीवाल को बदनाम करना चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details