दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

G 20 Flower Festival: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने किया G-20 फ्लावर फेस्टिवल का उद्घाटन - NDMC जी 20 फ्लावर फेस्टिवल का उद्घाटन

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित सेंट्रल पार्क में फूलों की अनेक प्रजातियों से युक्त प्रदर्शनी G 20 फ्लावर फेस्टिवल का उद्घाटन किया. इस दौरान नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष अमित यादव समेत NDMC के कई अधिकारी मौजूद रहे.

भूपेंद्र यादव ने किया फ्लावर फेस्टिवल का उद्घाटन
भूपेंद्र यादव ने किया फ्लावर फेस्टिवल का उद्घाटन

By

Published : Mar 11, 2023, 5:42 PM IST

नई दिल्ली: जी20 सम्मेलन के मौके पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादवनेकनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में शनिवार को फूलों की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने जी-20 सदस्य देशों के फूल महोत्सव के आयोजन की दिशा में एनडीएमसी के प्रयासों की सराहना की. साथ ही उन्होंने राजधानी के लोगों से आग्रह किया कि वे अपने आस-पास के स्थान को सुशोभित करने के लिए फूलों के पौधे लगाएं और अपने जीवन में हर्षित मुस्कान को शामिल करें.

उद्घाटन के मौके पर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष अमित यादव, पालिका परिषद के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय, परिषद सदस्य विशाखा शैलानी, G 20 सचिवालय के सचिव मुक्तेश परदेसी, पालिका परिषद सचिव डॉ. अंकिता चक्रवर्ती, वित्तीय सलाहकार पुष्कल उपाध्याय, पालिका परिषद के वरिष्ठ अधिकारी के साथ-साथ चीन, नीदरलैंड और जापान के प्रतिभागी सदस्य भी उपस्थित रहे.

सेंट्रल पार्क में पुष्प महोत्सव का उद्घाटन

NDMC जी 20 फ्लावर फेस्टिवल:नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष अमित यादव ने कहा कि प्रकृति फूलों के माध्यम से मुस्कुराती है. जबकि लोग मुस्कुराते हुए प्रकृति के इस आनंद को आंतरिक आत्मा से महसूस कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि एनडीएमसी के द्वारा दो दिवसीय पुष्प उत्सव का आयोजन किया गया है, जिसमें जी 20 देशों के विभिन्न रंगों और किस्मों के पौधों को विभिन्न रूपों और स्थापनाओं में प्रदर्शित किया गया है. एनडीएमसी ने भारतीय उपमहाद्वीप की विविधता को प्रदर्शित करने वाले विभिन्न फूलों के पौधों को भी यहां प्रदर्शित किया है.

ये भी पढ़ें:स्वाति मालीवाल ने कहा- पिता ने किया मेरा यौन शोषण; मां व रिश्तेदारों की वजह से इस पीड़ा से बाहर निकल सकी

अमित यादव ने दिल्ली के लोगों से आग्रह किया कि वे इस पुष्प महोत्सव में आएं और उत्सव में खिलती प्रकृति का अनुभव करें. महोत्सव का समय सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक रहेगा. आम जनता के लिए प्रवेश नि:शुल्क है, उनकी एंट्री कनॉट प्लेस के D-ब्लॉक के सामने वाले गेट से होगा. लोग विभिन्न स्टालों से अपने पसंदीदा पौधे, फूल आदि भी खरीद सकते हैं. बता दें राजधानी दिल्ली में आयोजित जी 20 समिट के लिए बड़ी संख्या में विदेशी ब्यूरोक्रेट के साथ-साथ पर्यटक भी आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें:Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया का नया Tweet आया सामने, साहेब जेल में डालकर मुझे कष्ट पहुंचा सकते हो, मगर...

ABOUT THE AUTHOR

...view details