नई दिल्ली: लव कुश रामलीला कमेटी की तरफ से लाल किला प्रांगण में रविवार को भूमि पूजन का कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भी शिरकत की.
मंत्री हर्षवर्धन ने किया भूमि पूजन वैदिक मंत्रोच्चारण और विधिवत पूजा के साथ यह भूमि पूजन कार्यक्रम शुरू हुआ. लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने भी डॉक्टर हर्षवर्धन के साथ पूजा में भाग लिया.
फूल मालाओं और शॉल से स्वागत
डॉ. हर्षवर्धन ने विधिवत पूजन किया, फिर भूमि पूजन हुआ. डॉ. हर्षवर्धन ने यहां नारियल फोड़ा और फिर उसके बाद आरती संपन्न हुई. रामलीला कमेटी से जुड़े लोगों ने डॉ. हर्षवर्धन का फूल मालाओं और शॉल से स्वागत किया साथ ही उन्हें एक गदा भी भेंट किया गया.
'केन्द्रीय मंत्री इस बार भी कोई किरदार प्ले करें'
लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष डॉ. अशोक अग्रवाल ने डॉक्टर हर्षवर्धन से आग्रह किया कि जिस तरह बीते साल उन्होंने रामलीला में राजा जनक का किरदार अदा किया था. उसी तर्ज पर इस साल भी कोई न कोई रोल जरूर प्ले करें. उन्होंने अपील कि डॉ हर्षवर्धन जो चाहें वो रोल कर सकते हैं.
'भगवान से सभी प्रेरणा लें और देश हित में काम करें'
मीडिया से बातचीत में डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि आज लव कुश रामलीला कमेटी की तरफ से भूमि पूजन हुआ. भगवान राम हम सबके प्रेरणा स्रोत हैं और उनसे प्रेरणा लेकर हम सब को देश हित में काम करना चाहिए. उन्होंने अपनी तरफ से, अपनी पार्टी की तरफ से और प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से सभी देशवासियों को आगामी दशहरे की शुभकामना दी.
लव कुश रामलीला कमेटी की तरफ से 29 सितंबर से विधिवत रामलीला का मंचन शुरू होगा जो पूरे 9 दिन चलेगा.