नई दिल्लीः सेंट्रल दिल्ली के जंतर-मंतर पर शुक्रवार को भीम आर्मी के द्वारा महारैली आयोजित की गई. इस महारैली का मकसद 28 जून को चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले का विरोध करना और घटना की जांच की मांग करना था. लोकसभा चुनाव से पहले भीम आर्मी की तरफ से शक्ति प्रदर्शन किया गया है. देशभर के अलग-अलग राज्यों से भीम आर्मी संगठन से जुड़े कार्यकर्ता शुक्रवार को जंतर-मंतर पहुंचे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने चंद्रशेखर आजाद को केंद्र सरकार के द्वारा जेड प्लस सिक्योरिटी दिए जाने और मामले की सीबीआई जांच करने की मांग की.
भीम आर्मी के लोगों ने बताया कि किस तरह से उत्तर प्रदेश में भीम आर्मी चंद्रशेखर रावण की जान से मारने की कोशिश की गई. हमारी मांग है कि इस पूरे मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए. असली दोषी अभी भी बाहर घूम रहे हैं. यह तो सिर्फ मोहरा है, जो पकड़े गए. इसके अलावा चंद्रशेखर रावण को जेड प्लस सिक्योरिटी दी जाए. जब देश में बाबाओं को जेड प्लस सिक्योरिटी दी जा सकती है तो फिर भीम आर्मी प्रमुख को क्यों नहीं दी जा सकती है.