दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पुलिस ने कुख्यात वाहन चोर को किया गिरफ्तार - भारत नगर थाना पुलिस

भारत नगर थाना पुलिस (Bharat Nagar police ) ने पेट्रोलिंग दौरान एक कुख्यात वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए शख्स की पहचान 32 साल के सचिन के रूप में हुई है. जो सरदार कॉलोनी रोहिणी सेक्टर 16 का रहने वाला है. इसके पास से एक बटनदार चाकू बरामद हुआ.

Bharat Nagar police arrested vehicle thief delhi
वाहन चोर गिरफ्तार

By

Published : Jun 3, 2021, 10:00 PM IST

नई दिल्ली: भारत नगर थाना पुलिस (Bharat Nagar police ) ने संगम पार्क कॉलोनी में एक ऑटो लिफ्टर और फरार घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए शख्स के पास से पांच दुपहिया वाहन और एक बटनदार चाकू बरामद हुआ है.

वाहन चोर गिरफ्तार

यह भी पढ़ें:-कोरोनिल दवा का झूठा प्रचार करने के खिलाफ दायर याचिका पर बाबा रामदेव को नोटिस

पुलिस ने कुख्यात वाहन चोर को किया गिरफ्तार


सावन पार्क कॉलोनी (Sawan Park Colony) के अंडरपास के पास में दिल्ली पुलिस की टीम पेट्रोलिंग कर रही थी. उसी दौरान पुलिस को एक मोटर साइकिल सवार आते हुए दिखा. पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया. रुकने की बजाय उस शख्स ने भागने की कोशिश की. जिसपर पुलिस ने तुरंत पीछा कर उसे पकड़ लिया.

आरोपी के पास से एक बटनदार चाकू बरामद

पकड़े गए शख्स की पहचान 32 साल के सचिन के रूप में हुई है. जो सरदार कॉलोनी रोहिणी सेक्टर 16 का रहने वाला है. इसके पास से एक बटनदार चाकू बरामद हुआ. जब इससे पूछताछ की गई तो उसके पास से चोरी के पांच दुपहिया वाहन बरामद हुए. इस शख्स पर पहले से लूटपाट चोरी आदि के 8 मामले अलग-अलग जगह पर दर्ज है. यह कोर्ट की तरफ से भगोड़ा घोषित अपराधी है.

फिलहाल पुलिस की पूछताछ इससे जारी है

फिलहाल दिल्ली पुलिस इसे गिरफ्तार कर इससे पूछताछ जारी रखी है. पुलिस जानने की कोशिश कर रही है कि इसने और कितने वारदातों को अंजाम दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details