दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

भारत बंद: साउथ एक्स मार्केट की खुली हैं सभी दुकानें, नहीं पहुंच रहे ग्राहक - साउथ एक्स मार्केट का नवीनतम समाचार

किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए बुलाए गए भारत बंद के दिन मंगलवार को दक्षिणी दिल्ली के साउथ एक्स मार्केट में सभी दुकानें खुली हैं. लेकिन इसके बावजूद ग्राहक यहां खरीदारी करने नहीं पहुंच रहे हैं.

Bharat Bandh : All the shops of South Extension Market are open in Delhi, , but customers have not arrived
भारत बंद के चलते साउथ एक्स मार्केट में खरीदार नहीं पहुंच रहे

By

Published : Dec 8, 2020, 5:22 PM IST

नई दिल्ली:किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए बुलाए गए भारत बंद का असर दक्षिणी दिल्ली में देखने को नहीं मिला. दक्षिण दिल्ली स्थित सभी बड़े बाजार खुले रहे. हालांकि भारत बंद की अफवाह के चलते बाजार खाली नजर आए. दक्षिण दिल्ली की पॉश मार्केट में से एक साउथ एक्स पार्ट 1 और पार्ट 2 की मार्केट भी आज खुली रही. मार्केट में सभी शोरूम आम दिनों की तरह ही खोले गए. लेकिन यहां पहुंचने वाले खरीदारों की संख्या कम देखने को मिली.

भारत बंद के चलते साउथ एक्स मार्केट में खरीदार नहीं पहुंच रहे
पार्ट वन और टू में खुली है सभी दुकानें


साउथ एक्स पार्ट वन मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया भारत बंद को लेकर अलग-अलग मार्केट एसोसिएशन और व्यापारियों से बात की गई थी. हमने पहले से ही यह फैसला लिया था कि दुकानें बंद नहीं की जाएंगी.वहीं साउथ एक्स मार्किट जो सोमवार को बंद रहती है, ऐसे में आज मंगलवार है तो मार्केट में सभी दुकानें खुली हुई हैं. पार्ट वन की अगर बात की जाए तो कुल मिलाकर 100 से ज्यादा दुकानें हैं अलग-अलग ब्रांड के शोरूम हैं जो आज खुले हुए हैं.

भारत बंद के चलते लोगों में बाजार बंद होने की अफवाह


अनिल अग्रवाल ने कहा हालांकि भारत बंद के चलते लोगों में यह अफवाह है कि शायद बाजार बंद है. ऐसे में मार्केट में रोजाना की तरह ग्राहक नहीं आ रहे हैं. वहीं पार्ट 2 मार्केट एसोसिएशन के सदस्य अमित जुनेजा ने बताया कि किसानों द्वारा बुलाए गए भारत बंद को लेकर मार्केट को बंद करने का कोई औचित्य नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द किसानों की समस्याएं सुनकर उन्हें हल करना चाहिए. क्योंकि पिछले 12 दिनों से किसान आंदोलन के चलते दिल्ली के बॉर्डर सील हैं. ऐसे में कई ब्रांड का जो सामान है, उसे यहां पहुंचने में दिक्कत हो रही है. उन्होंने आगे कहा कि अलग-अलग ब्रांड के शोरूम हैं. जहां पर अलग-अलग साइज और कलर के कपड़े और अन्य चीजें मिलती हैं. अधिकतर ब्रांड के गोदाम दिल्ली एनसीआर या फिर दूसरे राज्यों में हैं. ऐसे में वहां से सामान लाने में परेशानी हो रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details