नई दिल्ली: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली के कई बॉर्डर पर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन को और गति देने के लिए किसान संगठनों द्वारा 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया गया है. भारतीय किसान यूनियन के नेताओं की मानें तो आम लोगों को कोई असुविधा न हो इस बात का ध्यान रखते हुए सुबह 11 बजे से 3 बजे तक भारत बंद का आह्वान किया गया है.
भाकियू के गाजियाबाद जिला अध्यक्ष विजेंद्र यादव ने बताया कि भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत के आह्वान पर कल भारत बंद का आयोजन किया गया है. आम लोगों को कोई असुविधा ना हो इसके लिए सुबह 11 बजे से 3 बजे तक का समय तय किया गया है. सुबह दफ्तर जाने वाले 10 बजे के पहले अपने दफ्तर चले जाते हैं और शाम 5 बजे के बाद ही लौटते हैं तो ऐसे में हमारे भारत बंद से आम लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी. इसके साथ ही एंबुलेंस और जरूरी सेवा से जुड़े वाहनों के परिचालन पर भी किसी प्रकार की रोक नहीं लगाई गई है.
'जब तक मांग नहीं मानेगी सरकार, प्रदर्शन जारी रहेगा'