नई दिल्ली: किसान संगठनों के आव्हान पर मंगलवार को भारत बंद बुलाया गया था. जिसका मिला-जुला असर दिखाई दिया. किसानों ने इसका समय सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक निश्चित किया था ताकि जनता को ज्यादा समस्याओं का सामना न करना पड़े.
किसानों का भारत बंद, विपक्ष का समर्थन, सफल रहा या हुआ विफल?
किसान संगठनों ने मंगलवार को देश भर में भारत बंद बुलाया था. इस बंद को विपक्षी दलों और ट्रेड यूनियनों का समर्थन था. कई दल किसानों के समर्थन में सीधे सड़कों पर आए तो कइयों ने सोशल मीडिया से ही अपना समर्थन दिया. हालांकि बीजेपी ने इस भारत बंद को विफल करार दिया.
किसानों का भारत बंद सफल रहा?
इस बंद का मकसद था कि सरकार पर इन तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का दबाव बने. पुलिस ने हालात बिगड़ने के डर से भारत बंद के दौरान भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र यादव को नोएडा से किसानों के साथ गिरफ्तार किया. हालांकि भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत ने कहा कि भारत बंद कामयाब रहा है.