नई दिल्लीः एक हफ्ते पहले पूर्वी दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन इलाके में भंडारे का आयोजन किया गया था. एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी भंडारे का कूड़ा अभी तक सड़क किनारे पड़ा है. जिसकी वजह से आने-जाने वाले लोगों को बदबू का सामना करना पड़ रहा है.
हैरान करने वाली बात ये है कि जिस जगह कूड़ा पड़ा है वहां सीबीएसई का मुख्यालय है और एक पब्लिक स्कूल भी.
'प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश'
स्थानीय लोगों में बताया कि विजयादशमी के दिन आईपी एक्सटेंसन के विक्टर पब्लिक स्कूल के पास स्थानीय लोगों ने भंडारे का आयोजन किया था. भंडारे में प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश देते हुए प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं किया गया. लेकिन भंडारा के बाद स्वछता का खयाल नहीं रखा गया. आयोजकों ने भंडारा में इस्तेमाल किए गए प्लेट, ग्लास आदि सामानों के कचड़े को सड़क किनारे ही छोड़ दिया.
छात्रों ने बताया कि एक हफ्ते से पड़ा कूड़ा सड़ रहा है. जिससे बदबू आ रही है. हैरान करने वाली बात ये है कि स्वच्छ भारत अभियान चलाने वाली बीजेपी शासित नगर निगम भी आंखे मूंदे बैठा है.