दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Outcome Budget: नए बजट से पहले दिल्ली के वित्त मंत्री ने दिया पिछले का लेखा-जोखा, जानें

दिल्ली सरकार का बटज कल यानी मंगलवार को आएगा. इस पर सबकी निगाहें टिक गई है. वहीं, इससे पहले सोमवार को वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने पिछले साल का लेखा-जोखा पेश किया. जानें क्या है रिपोर्ट...

हेल्थ का लेखा-जोखा.
हेल्थ का लेखा-जोखा.

By

Published : Mar 20, 2023, 5:20 PM IST

Updated : Mar 20, 2023, 5:29 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को वित्त मंत्री कैलाश गहलोत दिल्ली का बजट पेश करेंगे. यह पहला अवसर होगा कि जब विधानसभा में मनीष सिसोदिया की जगह कैलाश गहलोत बजट पेश करेंगे, जिस पर दिल्ली की जनता की नजर टिकी हुई हैं. बजट पेश करने से ठीक एक दिन पहले सोमवार को विधानसभा में वित्त मंत्री ने पिछले साल के बजट का लेखा-जोखा सदन के पटल पर रखा. उन्होंने विभिन्न विभागों के उन प्रस्तावित कार्यों और योजनाओं की रिपोर्ट का जिनका जिक्र गत वर्ष बजट में किया गया था, उसके ऑफ/ऑन ट्रैक होने की रिपोर्ट दी.

सोमवार को विधानसभा सत्र के दौरान वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि बीते 5 साल से लगातार बजट से पहले आउटकम बजट पेश किया जाता है और इसी कड़ी में यह छठा आउटकम बजट सदन पटल पर वे रख रहे हैं. गहलोत ने कहा कि इस आउटकम बजट में 2022- 23 के अंतर्गत दिसंबर 2022 तक की योजनाओं, कार्यक्रमों और परियोजनाओं की प्रगति और उपलब्धियों का विवरण है. आउटकम बजट को दूसरे शब्दों में कहा जाए तो यह सरकार के कामकाज के रिपोर्ट कार्ड है कि विभिन्न विभागों ने किस तरह वार्षिक बजट 2022-23 के तहत आवंटित फंड के साथ अपने टारगेट को पूरा किया.

स्वास्थ्यः सरकार ने 1000 मोहल्ला क्लीनिक खोलने का लक्ष्य रखा था. 31 दिसंबर 2022 तक 9 महीने की अवधि के दौरान 518 मोहल्ला क्लीनिक संचालित किए गए. इन मोहल्ला क्लीनिक में कुल 1.5 करोड़ मरीजों का इलाज हुआ है. औसतन प्रत्येक क्लीनिक में प्रतिदिन 98 मरीज इलाज के लिए आए और कुल मिलाकर 51 हजार रोगियों को प्रतिदिन इससे लाभ हुआ. 2.25 लाख संस्थागत प्रसव की तुलना में आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से दिसंबर 2022 तक 1.68 लाख संस्थागत प्रसव की सुविधा उपलब्ध कराई गई.

यह भी पढ़ेंः Delhi Economic Survey Report: राष्ट्रीय औसत की तुलना में दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय 2.6 गुना अधिक

दिसंबर 2022 तक 97 फीसदी लोगों को कोविड के टीके की दूसरी डोज और 24 फीसदी लोगों को बूस्टर डोज लगाई गई. दिसंबर 2022 तक 12 से 18 वर्ष आयु वर्ग के 100 फीसदी बच्चों को कोविड वैक्सीनेशन की पहली डोज लगा दी गई थी. स्वास्थ्य क्षेत्र में पिछले बजट में जिन कार्यों के ऐलान किया गया था, उनमें 54 फीसदी ऑन ट्रैक हैं और 46 फीसदी ऑफ ट्रैक हैं.

हेल्थ का लेखा-जोखा.

शिक्षाःशैक्षणिक सत्र 2021-22 में सरकारी स्कूलों में 12वीं कक्षा के पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत 98 फीसदी रहा है. जबकि, दसवीं कक्षा के स्तर पर यह 97 फीसदी रिकार्ड किया गया. शिक्षा निदेशालय के 90 फीसदी से अधिक सरकारी स्कूल अपने छात्रों की दैनिक उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज कर रहे हैं. सभी स्कूलों में देशभक्ति पाठ्यक्रम लागू किया गया. आउटकम बजट में बताया कि शिक्षा निदेशालय को गत वर्ष बजट में जो काम दिए गए थे, उनमें से 67 फीसदी काम ऑन ट्रैक हैं और 35 फीसद ऑफ ट्रैक है.

यह भी पढ़ेंः Delhi Economic Survey Report: राजधानी में निजी वाहनों की संख्या में आई 35 फीसदी की कमी

दिसंबर 2022 तक दिल्ली के 83 फीसदी सरकारी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं वहीं उच्च शिक्षा की बात करें तो उच्च शिक्षा से संबंधित कुल 72 काम पिछले वर्ष तय किए गए थे, जिनमें से 68 फीसदी ऑन ट्रैक है और 32 फीसदी ऑफ ट्रैक है. सूरजमल विहार में गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के नए पूर्वी कैंपस का 99 फीसद निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. आईटीआई में दिसंबर 2022 तक 10083 छात्रों को विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिला है.

शिक्षा निदेशालय की उपलब्धि.

परिवहनःपरिवहन क्षेत्र में सभी सेवाएं फेसलेस माध्यम से उपलब्ध कराने की पहल की गई थी. अभी तक लगभग 35,19, 621 फेसलेस सुविधाओं के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं. दिसंबर 2022 तक इलेक्ट्रिक गाड़ियों की पॉलिसी के अंतर्गत 42,738 दो पहिया वाहन, 36, 658 ई-रिक्शा और अब तक 93, 160 इलेक्ट्रिक वाहन पंजीकृत किए गए हैं. वन दिल्ली ऐप में 3319 क्लस्टर बसें और 4000 डीटीसी बसें उपलब्ध है. 92.31 फीसद डीटीसी बसों में और 100 फीसद क्लस्टर बसों में मार्शलों की तैनाती हो गई है.

परिवहन सेक्टर का बजट.
Last Updated : Mar 20, 2023, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details