दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में कोरोना अस्पतालों में 80% बेड खाली, OPD के लिए करना पड़ सकता है इंतजार

दिल्ली में कोरोना (Corona in delhi) की स्थिति में सुधार देखने को मिल रहा है. दिल्ली के कोरोना अस्पताल में (Delhi corona beds availability) 80 फीसदी से ज्यादा बेड खाली हैं.

beds availability in delhi
दिल्ली कोरोना बैड्स

By

Published : May 30, 2021, 5:36 PM IST

Updated : May 30, 2021, 6:21 PM IST

नईदिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना (Corona in delhi) की स्थिति में सुधार देखने को मिल रहा है. राहत की बात यह है कि कोरोना को मात देने वालों की संख्या में भी प्रतिदिन इजाफा हो रहा है. बड़ी संख्या में लोग कोरोना को मात देकर अपने घर को लौट रहे हैं. दिल्ली सरकार के आंकड़ों की माने तो दिल्ली के कोरोना अस्पताल में 80 फीसदी से ज्यादा बेड खाली हैं. दिल्ली के सभी कोरोना अस्पताल (Delhi Corona Hospital) में कुल 28551 बेड मौजूद हैं, जिनमें से 23303 बेड खाली हैं. वहीं 5248 बेड पर मरीजों का इलाज चल रहा है.

दिल्ली में कोरोना अस्पतालों में 80% बेड खाली.

ओपीडी के लिए करना पड़ सकता है इंतजार

राजधानी दिल्ली में भले ही कोरोना की स्थिति में सुधार देखने को मिल रहा है, लेकिन सामान्य मरीजों को ओपीडी में अपना इलाज कराने के लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है. अभी के समय दिल्ली सरकार का पूरा ध्यान कोरोना की तीसरी लहर और वैक्सीनशन (Delhi Vaccination) पर है. कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए दिल्ली सरकार अपने सभी अस्पतालों में आईसीयू और वेंटिलेटर बेड्स की संख्या में बढ़ोतरी कर रही है.

यह भी पढ़ेंः-Delhi Corona: मौतों की संख्या में बड़ी गिरावट, आज आए सिर्फ 946 केस

साथ ही बच्चों के लिए भी अलग से आईसीयू बेड तैयार किए जा रहे हैं, क्योंकि विशेषज्ञ इस बात का अंदेशा जता चुके हैं कि कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए खतरनाक है. ऐसे में अभी के समय दिल्ली सरकार का पूरा ध्यान कोरोना की तीसरी लहर ( Delhi Corona third wave) से बचाव की तैयारियों पर है.

3947 वेंटिलेटर/ICU बेड हैं खाली

दिल्ली के सभी प्राइवेट और सरकारी कोरोना अस्पताल में आईसीयू/वेंटीलेटर के 6933 बेड हैं, जिनमें से 2986 बेड पर मरीज भर्ती हैं, तो वहीं 3947 आईसीयू /वेंटीलेटर बेड खाली हैं. मरीजों के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के साथ ही अस्पतालों में बेड की उपलब्धता बढ़ने लगी है. आलम यह है कि दिल्ली के लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में करीब 1644 सामान्य और ऑक्सीजन बेड उपलब्ध हैं, तो वहीं जीटीबी हॉस्पिटल में 1487 सामान्य और ऑक्सीजन बेड खाली हैं.

पिछले कुछ दिनों के मुकाबले दिल्ली में आईसीयू और वेंटिलेटर बेड की स्थिति में थोड़ा सुधार होते दिख रहा है. सरकार द्वारा विभिन्न अस्पतालों में आईसीयू और वेंटिलेटर के बेड भी बढ़ाए गए हैं. दिल्ली सरकार के जीटीबी अस्पताल में आईसीयू और वेंटिलेटर के 587 बेड खाली हैं. राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 285, लोकनायक जयप्रकाश हॉस्पिटल में 708, एम्स में 13 और एम्स ट्रामा सेंटर में 15 आईसीयू/वेंटिलेटर बेड उपलब्ध हैं.

दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में 132, बाबा साहब अंबेडकर अस्पताल में 76, सफदरजंग हॉस्पिटल में 47, डिवाइन हॉस्पिटल एंड कैंसर इंस्टीटूट में 23, विमहन्स हॉस्पिटल में 97, मधुकर रेनबो चिल्ड्रन हॉस्पिटल में 25, सर गंगाराम में 37, शांति मुकुंद हॉस्पिटल में 4, मेट्रो हॉस्पिटल में 27, बंसल ग्लोबल हॉस्पिटल में 6, खन्ना हॉस्पिटल में 3, पंचशील हॉस्पिटल में 2, राम सिंह हॉस्पिटल में 5, सिंघल हॉस्पिटल में 3, कुकरेजा हॉस्पिटल में 2 और अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल में आईसीयू/वेंटिलेटर के 3 बेड खाली हैं.

इन बड़े अस्पतालों में उपलब्ध हैं बेडः-

अस्पताल कुल बेड आईसीयू उपलब्ध बेड्स
एलनेजेपी 2000 735 1678
जीटीबी 1800 584 1474
बेस हॉस्पिटल 500 2 317
डीडीयू 500 132 340
डीआरडीओ 500 102 424
राजीव गांधी 650 285 606
सफदरजंग 421 48 364
एम्स झज्जर 400 0 259
अबेडकर नगर 600 0 578
बुराड़ी हॉस्पिटल 700 45 630
लेडी हार्डिंग 309 37 245
आरएमएल 323 12 243
एम्स 302 13 181
ट्रामा सेंटर 294 15 87
नॉर्थ रेलवे 90 3 51



कोविड केयर में उपलब्ध हैं इतने बेड्स:-

नाम कुल बेड्स उपलब्ध बेड्स
सरदार पटेल 596 549
यमुना कॉम्प्लेक्स 800 786
संत निरंकारी 1044 1001
अक्षरधाम 460 425
बालक राम 25 25
राधा स्वामी 100 99
रकाबगंज 400 348


29 मई को दिल्ली के अस्पतालों की यह थी स्थितिः-

अस्पतालों में कुल कोविड बेड 24997
कोविड बेड पर भर्ती मरीज 5501
खाली कोविड बेड 19496
उपलब्ध आईसीयू बेड 6933
भरे आईसीयू बेड 2986
खाली आईसीयू बेड 3947
सक्रिय मरीज 13035
होम आइसोलेशन 6303
Last Updated : May 30, 2021, 6:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details