दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जामिया : कैंपस खुलने के लिए छात्रों को अभी करना पड़ेगा इंतजार - जामिया कैंपस

कोरोना की वजह से जामिया मिल्लिया इस्लामिया में अभी छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन हो रही है. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से एक बयान जारी किया गया. जिसमें कहा गया कि छात्रों के लिए कैंपस खोलने के हर पहलू पर विचार किया जा रहा है.

jamia millia islamia
जामिया मिलिया इस्लामिया.

By

Published : Mar 17, 2021, 2:31 AM IST

नई दिल्ली:जामिया के छात्रों के लिए कैंपस खोलने का फैसला कोरोना की स्थिति को ध्यान में रखकर ही किया जाएगा. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया कि दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में तेजी से बदलती महामारी की स्थिति की बारीकी से निगरानी की जा रही है.

कैंपस खुलने के लिए छात्रों को अभी करना पड़ेगा इंतजार

विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि जामिया में दिल्ली ही नहीं बल्कि देश के अन्य हिस्सों से छात्र पढ़ने के लिए आते हैं ऐसे में छात्रों के लिए कॉलेज खोलने से पहले हर स्थिति को बारीकी से देखना जरूरी है.

पढ़ें-BJP नेत्री की बेटी का बाइक और कार स्टंट वाला वीडियो हो रहा वायरल

वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया कि छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई सुचारू रूप से चल रही है. इसके अलावा कहा कि फर्स्ट सेमेस्टर के छात्रों के लिए ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसके लिए जल्द ही दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे क्योंकि अधिकतर छात्र ऑफलाइन परीक्षा के लिए अभी तैयार नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details