दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

क्रिसमस 2020: खूबसूरत ढंग से सजाया गया एम्बिएंस मॉल, रेस्टोरेंट में भी विशेष तैयारी - दिल्ली के मॉल क्रिसमस त्यौहार मनाने के लिए पूरी तरह से तैयार

दिल्ली के मॉल क्रिसमस त्यौहार मनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. बीते दौर में जिस तरह लॉकडाउन में सभी की जिंदगी यहां थम सी गई थी, धीरे धीरे अब लोग त्यौहार मनाना ट्रेडिशनल तरीके से शुरू कर रहे हैं. इसी को देखते हुए दिल्ली के मॉल और रेस्टोरेंट अपने यहां आने वाले गेस्ट के लिए पूरे एहतियात के साथ तैयारी में जुट गए हैं.

Beautifully decorated Ambience Mall special preparations in restaurants too due to Christmas
क्रिसमस 2020: खूबसूरत ढंग से सजाया गया एम्बिएंस मॉल

By

Published : Dec 24, 2020, 8:27 AM IST

नई दिल्ली: वसंत कुंज का एंबिएंस मॉल 25 दिसंबर को क्रिसमस की तैयारी में जुट गया है. मॉल के अंदर एक बड़ा क्रिसमस ट्री बनाया गया है. जिसमें सांता क्लॉस जगह जगह गिफ्ट लेकर खड़ा हुआ है. यह क्रिसमस ट्री और सांता क्लॉस देखने में काफी सुंदर लग रहा है. मॉल के लॉन मे बने क्रिसमस ट्री को देखने के लिए लोग आ रहे हैं और यहां पर खड़े होकर फोटो खींचा रहे हैं. बीते दौर में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए मॉल के तरफ से कोविंड गाइडलाइंस के मद्देनजर हर तरह पर एहतियात बरते जा रहे हैं.

क्रिसमस 2020: खूबसूरत ढंग से सजाया गया एम्बिएंस मॉल


रेस्टोरेंट में खास तैयारी

25 दिसंबर को इस मॉल में आने वाले लोग केवल त्यौहार मनाने नहीं आते हैं बल्कि रेस्टोरेंट में परिवार के साथ बैठकर खाना दिल्ली का खास ट्रेंड है. इसको लेकर मॉल में रेस्टोरेंट्स ने भी पूरी तैयारी कर ली है. कैरेबियन ऑफ़ ग्रिल रेस्टोरेंट एक फैमिली रेस्टोरेंट है, रेस्टोरेंट में भी कोवीड गाइडलाइंस के मद्देनजर हर तरह की सफाई और एहतियात बरती जा रही हैं.

ये भी पढ़े:- कोरोना का क्रिसमस पर असर, लोगों में नहीं दिख रहा उत्साह




कोरोना की वजह से सावधान रहने की जरूरत

रेस्टोरेंट में आई तान्या ने बताया कि दिल्ली वाले हर त्यौहार को पूरी शिद्दत से मनाते रहे हैं. त्योहारों के दौरान परिवार के साथ घूमना बाहर रेस्टोरेंट में खाना यह दिल्ली का कल्चर है. लेकिन सच्चाई यही है कि कोरोना का संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है. लिहाजा अगर आप घर से निकलते हैं तो अपने तरफ से कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह सावधान रहें. ताकि आप और आपका परिवार त्यौहार मनाने के साथ साथ स्वस्थ और सुरक्षित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details