दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

G-20 Summit: शिखर सम्मेलन की तैयारियों के बहाने राजधानी की सड़कों व फुटपाथों का हो रहा सुंदरीकरण - Beautiful painting on kalkaji flyover

दिल्ली में जी 20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर यहां की सड़कों, फुटपाथों और नालों की मरम्मत के साथ-साथ ही शहर के कई मार्गों को विशेष रूप से सजाया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 21, 2023, 4:42 PM IST

दिल्ली की सड़कों और फुटपाथों का हो रहा सुंदरीकरण

नई दिल्ली: जी 20 शिखर सम्मेलन के बहाने ही सही लेकिन राजधानी दिल्ली के लोगों को साफ-सुथरी और सुंदर सड़कें मिल रही हैं. जी 20 की तैयारियों के मद्देनजर राजधानी दिल्ली की सड़कों, फुटपाथों और चौराहों को सजाया संवारा जा रहा है. फ्लाईओवरों की दीवारों और अंडरपास की दीवारों पर खूबसूरत पेंटिंग की जा रही है. सड़कों पर जहां-जहां गड्ढे हैं या वहीं टूटी-फूटी हैं उनको सही किया जा रहा है. दिल्ली एनसीआर के होटलों में सम्मेलन में आने वाले मेहमानों को ठहराया जाएगा. इन होटल से राजघाट और प्रगति मैदान तक जाने वाले मार्गों को विशेष रूप से सजाया जा रहा है. सम्मेलन के मुख्य कार्यक्रम प्रगति मैदान में आयोजित किए जाएंगे

फुटपाथों और नालों की हो रही मरम्मत

पीडब्ल्यूडी जी-20 सम्मेलन से पहले कई सड़कों, फुटपाथों और नालों की मरम्मत के साथ-साथ सुंदरीकरण कर रहा है. ज्यादातर काम पूरा हो गया है. ये सड़कें अतिथियों के आवागमन के रूट से जुड़ी हैं. आउटर रिंग रोड पर आश्रम से लेकर मोदी मिल, पंचशील एंक्लेव में फुटपाथ, नेल्सन मंडेला रोड पर वसंत कुंज टी प्वाइंट से बाबा गंगनाथ मंदिर तक, रिंग रोड पर एंड्रयूजगंज से एम्स तक फुटपाथों, नालों व सड़कों पर काम हो रहा है. पीडब्ल्यूडी अधिकारी के अनुसार चार माह से काम चल रहा है और यह अब लगभग पूरा होने वाला है. पीडब्ल्यूडी के अधिकारी अधिकारी दिन-रात कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

दिल्ली की सड़कों और फुटपाथों का हो रहा सुंदरीकरण

एनडीएमसी भी अपने इलाकों में कर रही है काम

एनडीएमसी भी अपने क्षेत्र में आने वाली सड़कों और पार्कों का सुंदरीकरण कर रही है. पार्कों में कलाकृतियां, फव्वारे लगाए जा रहे हैं. एनडीएमसी जी-20 सम्मेलन से जुड़ी योजनाओं को अंतिम रूप देने में जुटी है. सुंदरीकरण के बचे हुए कार्य व पेड़ों की छंटाई का कार्य किया जा रहा है. कनाट प्लेस, प्रगति मैदान के आसपास, सरोजनी नगर, चाणक्यपुरी, एम्स सहित अन्य प्रमुख चौराहों व स्थानों पर पौधे लगे गमले रखे जा रहे हैं. फुटपाथों पर पेंट किया जा रहा है.

एनडीएमसी सम्मेलन की थीम पर फूलों की पट्टियों से विभिन्न स्थलों की सजावट कर रही है. पंचशील मार्ग, कौटिल्य मार्ग, अरविंदो मार्ग, राजाजी मार्ग, तीन मूर्ति मार्ग व विनय मार्ग में मार्बल शेर आदि की कलाकृतियां लगाई गई हैं. वहीं, सफदरजंग, खान मार्केट, शेरशाह रोड, जाकिर हुसैन मार्ग, पंडारा रोड, अकबर रोड, कनॉट प्लेस, केजी मार्ग, जनपथ, संसद मार्ग, तीन मूर्ति मार्ग, राजाजी मार्ग, हैदराबाद हाउस, कॉपरनिक्स मार्ग और पुराना किला रोड पर फाउंटेन लगाए गए हैं. सफदरजंग फ्लाईओवर के साथ बहुरंगी एलईडी व फ्लड लाइट लगाई गई हैं. जी 20 सम्मेलन भले ही 3 दिन के लिए है लेकिन राजधानी दिल्ली के लोग इन सुविधाओं का लंबे समय तक इस्तेमाल करते रहेंगे.

दिल्ली के कालकाजी मंदिर के पास बने फ्लाई ओवर पर सुंदर पेंटिंग बनाई गई है. इस पेंटिंग के जरिए लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया है. इस पर पेड़ पौधे तरह-तरह के फूल-पक्षियों के चित्र बनाए गए हैं. फ्लाई ओवर को रंग बिरंगी रंगो और कलाकृतियों से भर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: G-20 Summit: सुरक्षा के मद्देनजर 8 से 10 सितंबर तक दिल्ली में बंद रह सकती है आवाजाही

ये भी पढ़ें: G20 Summit 2023: पुराना किला में लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से विदेशी मेहमान जानेंगे किले से जुड़ी प्रमुख घटनाओं का इतिहास

ABOUT THE AUTHOR

...view details