नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बहुत जल्द बिजली से चलने वाली बाइक्स दौड़ती नजर आएंगी. इसके लिए लोगों को 15 मिनट के लिए 50 पैसे प्रति मिनट की दर से रेंट देना होगा. इन बाइक्स के लिए लगभग 100 सेंटर बनाए जाएंगे.
जल्द दौड़ेगी बैटरी से चलने वाली बाइक इलेक्ट्रिक बाइक्स की वजह से कनॉट प्लेस, बाराखंबा, मंडी हाउस जैसे इलाकों में ट्रैफिक कम करने में मदद मिलेगी. NDMC का उद्देश्य होगा कि लगभग सभी मेट्रो स्टेशन पर उपलब्ध ई-बाइक्स की सुविधा उपलब्ध रहे.
100 से ज्यादा बाइक स्टैंड्स
इन बाइक्स को अगले 70 से 90 दिनों के बीच में शुरू किया जा सकता है. इस इनिशिएटिव के तहत नई दिल्ली के एरिया में 100 ऐसे बाइक स्टैंड बनाए जाएंगे, जहां पर इलेक्ट्रिकल बाइक उपलब्ध होंगी, जिसे आम आदमी 50 पैसे प्रति मिनट की दर से रेंट पर ऐप के माध्यम से आसानी से ले सकेंगे.
ट्रैफिक कम करना उद्देश्य
इस इनिशिएटिव को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य नई दिल्ली के एरिया में ट्रैफिक को कम करना है. साथ ही ग्रीनरी को बचाने के लिए इलेक्ट्रिकल व्हीकल्स को बढ़ावा देना भी है. आपको बता दें कि इस इनिशिएटिव को शुरू करने के लिए प्रपोजल पास हो गए हैं. जिसके बाद अब एनडीएमसी ने इलेक्ट्रिकल बाइक्स के लिए टेंडर भी मंगा लिए हैं, जिन्हें जल्द ही पास कर दिया जाएगा.
मार्केट के आसपास बनाए गए स्टैंड्स
खासतौर पर ई बाइक स्टैंड्स को मार्केट के आसपास भी बनाया गया है ताकि मार्केट के अंदर आने वाले लोग आसानी से इस बाइक्स के सहारे आ जा सके और मार्केट में ज्यादा ट्रैफिक भी ना हो. नई दिल्ली इलाके में शुरू से ही पार्किंग की समस्या भी एक बहुत बड़ी समस्या रही है. इन बाइक्स के साथ लोगों को 2 हेलमेट भी मिलेंगे और इस बाइक पर एक बार में सिर्फ 2 लोग ही बैठ सकेंगे.
क्या कहना है NDMC के सेक्शन इंचार्ज का
इसे लेकर ईटीवी भारत की टीम ने एनडीएमसी के सेक्शन इंजीनियर गौरीशंकर अग्रवाल से बात की जो इस पूरी मुहिम की देखरेख कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस इनिशिएटिव की शुरूआत नई दिल्ली के एरिया में ग्रीनरी को कंजर्व करने के लिए शुरू की गई है. अगले 70 से 90 दिनों के बीच में ये व्हीकल सड़कों पर आ जाएंगे. ये सभी जीपीएस से पूरी तरह लैस होंगे और इन्हे नई दिल्ली के एरिया में कहीं भी ले जाया जा सकता है.
गौरीशंकर ने बताया कि नई दिल्ली के एरिया के बाहर भी आप 1 किलोमीटर तक इन वाहनों को ले जा सकते हैं. इन बाइक्स के लिए टेंडर भारतीय कंपनियों से मंगा लिए गए हैं. थोड़े दिनों में प्रोसीजर को कंप्लीट करके आर्डर दे दिए जाएंगे. जिसके बाद 30 से 40 दिनों में यह बाइक आ जाएगी और लगभग 70 से 90 दिनों में इस इनिशिएटिव की शुरूआत NDMC करेगा.